News Room Post

Aishwarya Rai Bachchan: वायरल हुआ ऐश्वर्या राय बच्चन का डॉक्यूमेंट तो यूजर्स मांगने लगे आधार कार्ड, कहा- हिम्मत है तो दिखाओ

Aishwarya Rai Bachchan: सोशल मीडिया पर इस वक्त ऐश्वर्या राय बच्चन की पुरानी फोटो वायरल हो रही है। ये पासपोर्ट की फोटो है। जिसमें ऐश को काफी यंग देखा जा रहा है। पासपोर्ट में जो एक्ट्रेस की फोटो लगी है वो बहुत सुंदर है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के चर्चे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। एक्ट्रेस का नाम विश्व की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। आज भी एक्ट्रेसेस की खूबसूरती के चर्चे आए दिन होते रहते हैं। आए दिन एक्ट्रेस की कोई न कोई खूबसूरत फोटो वायरल होती रहती है लेकिन इस बार एक्ट्रेस की ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिससे देखकर फैंस काफी हैरान है और  खुश भी है।  दरअसल एक्ट्रेस की पासपोर्ट की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसकी फोटो देख कर सभी लोग हैरान हैं।

वायरल हुए एक्ट्रेस की पुरानी फोटो

सोशल मीडिया पर इस वक्त ऐश्वर्या राय बच्चन की पुरानी फोटो वायरल हो रही है। ये पासपोर्ट की फोटो है। जिसमें ऐश को काफी यंग देखा जा रहा है। पासपोर्ट में जो एक्ट्रेस की फोटो लगी है वो बहुत सुंदर है। हालांकि आमतौर पर ऐसा देखने को बहुत कम ही मिलता है कि पासपोर्ट फोटो सुंदर हो लेकिन ऐश्वर्या की फोटो के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। फोटो में एक्ट्रेस बहुत सुंदर और प्यारी लग रही हैं। बस इसी चीज को देखकर यूजर्स काफी हैरान है कि कोई इतना सुंदर कैसे हो सकता है।  फोटो सामने आने के बाद यूजर्स कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि ऐसा सिर्फ ऐश के साथ ही हो सकता है कि जिनकी आईडी फोटो इतनी अच्छी हो।


यूजर्स मांग रहे एक्ट्रेस का आधार कार्ड

हालांकि कुछ यूजर्स एक्ट्रेस की आधार कार्ड की फोटो भी मांग रहे हैं। उनका कहना है कि वो आधार कार्ड की फोटो भी देखना चाहते हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- पासपोर्ट फोटो में तो हर कोई सुंदर लगता है..हिम्मत है तो आधार कार्ड की फोटो दिखाओ। काम की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म को फन्ने खां में देखा गया था। अब एक्ट्रेस साउथ की फिल्म के साथ धमाकेदार  वापसी करने के लिए तैयार हैं। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म होने वाली हैं। जिसका इंतजार फैंस को काफी समय से रहा है।

Exit mobile version