News Room Post

Aishwarya Rai: बिग बी के बर्थडे पर ऐश्वर्या ने फोटो को किया क्रॉप तो सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल, नेटिजन्स ने लगाई क्लास

Amitabh Bachchan Birthday: उधर इस फोटो पर अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे है। कुछ यूजर्स का कहना है कि सास जया बच्चन और बहू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बच्चन परिवार में अनबन चल रही है। इसलिए अभिनेत्री ने फोटो से बाकी फैमिली मेंबर को क्रॉप कर दिया।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन ने बीते दिन 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने 81वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया। बिग बी के जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर तमाम नेताओं और उनके चहाने वालों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी। सदी के महानायक अमिताभ ने अपने घर जलसा में जन्मदिन के मौके पर पूजा भी रखवाई थी। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी ससुर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर विश किया। लेकिन एक्ट्रेस के एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। दरअसल ऐश्वर्या राय ने 12 अक्टूबर को अपने इंस्टा हैंडल से फोटो शेयर की। जिसमें अमिताभ बच्चन और आराध्या दिखाई दे रही है। इस पोस्ट में ऐश्वर्या राय ने लिखा,” always, God Blesssss”. साथ ही हार्ट वाला इमोज भी शेयर किया।

लेकिन खास बात ये है कि अभिनेत्री ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसे क्रॉप कर दिया गया है। इससे पहले ननद श्वेता बच्चन भी जो फोटो शेयर की। उसमें बिग बी के साथ जया बच्चन, श्वेता, आराध्या, नव्या और अगस्त्य नंदा भी दिखाई दे रही है। फोटो में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन नहीं है। मगर ऐश्वर्या ने इसी फोटो क्रॉप कर दिया। जिसमें बिग बी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए अमिताभ और आराध्या को दिखाया। फोटो में अमिताभ, आराध्या को गले लगाते हुए दिख रहे है।

उधर इस फोटो पर अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे है। कुछ यूजर्स का कहना है कि सास जया बच्चन और बहू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बच्चन परिवार में अनबन चल रही है। इसलिए अभिनेत्री ने फोटो से बाकी फैमिली मेंबर को क्रॉप कर दिया। वहीं कुछ नेटिजन्स ने फोटो को क्रॉप करने पर  ऐश्वर्या राय को भी निशाने पर लिया। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने जया बच्चन को जानबूझकर दरकिनार किया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया।

ऐश्वर्या राय की फोटो का ननद ने दिया जवाब?

वहीं ऐश्वर्या की फोटो पर ननद श्वेता बच्चन ने जवाब दिया है। श्वेता ने फैमिली के साथ ओरिजिनल फोटो शेयर की है। जिसमें फैमिली के सभी मेंबर दिखाई दे रहे है। श्वेता बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘May you always be surrounded by love.’

Exit mobile version