News Room Post

Panama Papers: ED के बुलावे के बाद ट्रेंड करने लगीं ऐश्वर्या, मुश्किल में आईं अभिनेत्री को देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

AISHWARYA RAI

नई दिल्ली। अपनी दिलकश अदाकारी से बेशुमार लोगों को कायल कर देने भारतीय सिनेमा जगत की प्रख्यात अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालयन की तरफ से बुलावा भेजा गया है। इससे पहले ये बुलावा उनके पति व अभिनेता अभिषेक बच्चन को भी भेजा गया था। उनसे पूछताछ मुकम्मल होने के बाद अब अभिनेत्री को समन भेजा गया है। दरअसल, ईडी की तरफ से ये बुलावा पनामा पेपर्स मामले में भेजा गया है। 2 अप्रैल 2016 में जारी हुए पनामा पेपर्स मामले में बच्चन परिवार का नाम भी दर्ज था। जिस पर बयान जारी कर उस वक्त अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस झूठ करार दिया था। वहीं, ऐश्वर्या राय ने भी अमिताभ के बयान पर मुहर लगाते हुए पनामा पेपर्स में खुद के नाम को महज झूठ का पुलिंदा करार दिया था।

2016 से लेकर अब तक इस मामले की जांच जारी है। जिसे लेकर बीते दिनों अभिषेक बच्चन से भी पूछताछ की जा चुकी है और अब ऐशर्या राय को बुलावा भेजा गया है। ईडी ने अपनी तरफ से पूछे जाने वाले सवालों की पूरी फेहरिस्त तैयार कर ली है। अब देखना होगा कि आगे चलकर इस मामले में बच्चन परिवार की कैसी स्थिति रहती है। उधर, जैसे ही यह खबर वायरल हुई, तो ट्विटर पर अभिनेत्री पलक झपकते ही ट्रेंड करने लगीं। आइए, आपको दिखाते हैं कि अभिनेत्री को समन भेजने के बाद लोगों ने कैसे कमेंट किए।

 


तो वहीं अगर आपने देख लिया हो कि ईडी के समन मिलने के बाद ऐश्वर्या राय को लेकर ट्विटर का कैसा माहौल, तो आइए अब हम आपको आगे बताते हैं कि आखिर पनामा पेपर्स मामला क्या है और आखिर बच्चन परिवार के अलावा और किन-किन लोगों के नाम इस लिस्ट में दर्ज हैं। तो आपको बता दें कि साल 2016 में पनामा की एक लॉ फर्म मोसेका फोंसेका का 40 साल का डेटा 3 अप्रैल 2016 को लीक हुआ था, जिसमें कई ऐसे प्रभावशाली लोगों के नाम शामिल थे, जो अपना पैसा बचाने के लिए ऑफ शेयर कंपनियों में पैसा निवेश कर रहे थे।

इसमें भारत के कुल 500 लोगों का नाम शामिल था, जिसमें बच्चन परिवार का नाम भी दर्ज था, जिसके बाद से कई मौकों पर ईडी की तरफ से बुलावा भेजा जा चुका है। बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से इस मामले में पूछताछ हो चुकी है। लेकिन अभिनेत्री का साफ कहना है कि यह पूरी तरह से झूठ है। इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। पनामा पेपर्स के लीक होने के बाद ये दावा किया गया था कि ऐश्वर्या राय देश के बाहर की एक कंपनी की डायरेक्टर और शेयरहोल्डर हैं। जिसमें उनके पिता और भाई भी साझेदार रह हैं।

Exit mobile version