News Room Post

फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के लिए अजय देवगन आये आगे, इतनी धनराशि की दान

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आये है। उन्होंने 51 लाख रुपए का योगदान देने की घोषणा की है।

एफडब्लूआईसीई (FWICE) यानी ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लाईज’ फिल्म इंडस्ट्री के मजदूरों की मदद के लिए तमाम कार्यक्रम चलाती रही है। इसके तहत मजदूरों को राशन बांटने से लेकर तमाम जरूरत का सामान पहुंचाने की कोशिश तक शामिल है।

इस संगठन के महासचिव अशोक दुबे का कहना है, ‘रोहित शेट्टी के बाद अजय देवगन ने भी फिल्म उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों के लिए आर्थिक मदद का संकल्प लेकर बड़ी बात कही है। हमारे पास और भी तमाम लोगों के फोन आ रहे हैं कि वह इन मजदूरों की मदद कैसे कर सकते हैं। हम इन लोगों को मजदूरों के बैंक खातों की जानकारी भी मुहैया करा रहे हैं।’

आपको बता दें कि अजय देवगन से पहले फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी, फ्रेम्स प्रोडक्शन कंपनी और शशि सुमीत प्रोडक्शन भी दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए पैसे या राशन आदि का योगदान कर चुके हैं।

Exit mobile version