News Room Post

अजय देवगन ने पुण्यतिथि पर पिता वीरू देवगन को किया याद, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन के पिता आज के दिन 2019 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे। उनकी पहली पुण्यतिथि पर अजय ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ इमोशनल कैप्शन भी लिखा है।

अजय ने इंस्टाग्राम पर पिता को याद करते हुए लिखा, ”डियर डैड आपको गए हुए 1 साल हो गया है। हालांकि हैं आपको हमेशा अपने साथ महसूस कर सकता हूं। शांत, देखभाल, सुरक्षात्मक; आपकी उपस्थिति हमेशा के लिए आश्वस्त है।”

वीरू देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन डायरेक्टर और स्टंट कोरियोग्राफर थे। अजय देवगन अपने पिता के बेहद करीबी थे और उन्हें अपना गुरु मानते थे। वह अपने बॉलीवुड करियर का श्रेय भी पिता को देते हैं क्योंकि वीरू देवगन चाहते थे कि वह अजय सुपरस्टार बनें। उन्होंने अजय को बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही फिल्मों के लिए तैयार करना शुरू कर दिया था।

बता दें कि अजय देवगन ने 80 से ज्यादा फिल्मों में स्टंट कोरियोग्राफ/ डायरेक्ट किए थे। उन्होंने दिलवाले, शहंशाह, हिंदुस्तान की कसम जैसी कई फिल्मों में स्टंट डायरेक्ट किए थे। उन्होंने 1992 में आई फिल्म फूल और कांटे के लिए बेस्ट एक्शन डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया था।

Exit mobile version