नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे भले ही फिल्मों में कदम ना रखें लेकिन किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं। वहीं अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन की बात करें तो वह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कई बार अजय देवगन और काजोल की लाडली को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हैं। कभी ठीक से हिंदी ना बोल पाने के कारण तो कभी अजीब कपड़ों को लेकर नीसा को ट्रोल किया गया हैं। वहीं अभी हाल ही में काजोल की बेटी को अपने दोस्तों के साथ वेकेशन पर एन्जॉय करते देखा गया था। हाल ही में नीसा एक जगह स्पॉट हुई जहां लोग उनके नाम को गलत तरीके से पुकार रहे थे जिसके बाद नीसा ने खुद उन्हें सही किया।
न्यासा कहने पर भड़की अजय देवगन की बेटी
दरअसल, नीसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें नीसा अपने दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ नजर आ रही हैं। नीसा और ओरहान एक रेस्टोरेंट से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में पैपराजी नीसा को न्यासा- न्यासा कह कर पुकारते हैं। नीसा कार में बैठती हैं और कहती हैं कि ‘मेरा नाम नीसा है’। अजय देवगन का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
अब इस वीडियो के बाद हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा हैं। एक यूजर ने लिखा बोलो बेटा जुबान केसरी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ओरी में कौन सा मैजिक है, सब का लाडला लौंडा है ओरी? सब गर्ल्स चिपके रहती हैं, देशी या विदेशी, सबका प्यारा भैया ओरी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ये ओरी या न्यासा का आज तक कुछ समझ नहीं आया। वहीं एक यूजर ने लिखा हमारे गाँव में एक लड़की थी उसका नाम निशा था, पर सारे पडोसी उसे निसा निसा कहके बुलाते थे। उस समय तो वो बहुत चिढ़ती थी पर अब इस न्यासा को देखती होगी तो ज़रूर सोचती होगी कि वह क्या मॉडर्न नाम है मेरा।