नई दिल्ली। सिंगम की दहाड़ एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपना रौब दिखा रही है। जी हां फिल्म सिंघम अगेन से अजय देवगन का पहला लुक रिलीज हो चुका है, जिसमें शेर की दहाड़ साफ दिख रही है। एक्टर ने खुद अपने पहले लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्ट के साथ एक्टर ने धमाकेदार कैप्शन भी शेयर किया है जिससे पढ़कर आपके अंदर का शेर जाग जाएगा। बता दें कि ये फिल्म से पहला पोस्टर नहीं है. इससे पहले करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, शिल्पा शेट्टी, टाइगर श्रॉफ तक का पोस्ट सामने आ चुका है। इस बार फिल्म में मल्टीस्टार फैंस को देखने को मिलेंगे।
वो ताकत है- अजय
फिल्म में एक बार फिर अजय अपने मशहूर पुलिस किरदार बाजीराव सिंघम का रोल प्ले करेंगे। पोस्टर में अजय काफी गुस्से में दिख हैं और उनके चेहरे के साथ शेर की छवि भी लगाई गई है, जो दहाड़ रहा है। कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ”वह ताकतवर है. वह शक्ति है. वह खतरा है. वह ताकत है. सिंघम फिर दहाड़ेगा!”फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन से पहला लुक शेयर किया है और लिखा- ”शेर आतंक मचाता है, और जख्मी शेर तबाही!” सबका पसंदीदा पुलिसकर्मी, बाजीराव सिंघम वापस आ गया है!… सिंघम फिर से…..। पोस्टर पर फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।हर कोई फिल्म और लुक की तारीफ कर रहा है।
यूजर्स को भा गया लुक
एक यूजर ने लिखा- आला रे आला सिंघम आला..। दूसरे यूजर ने लिखा- आखिरकार हमारा बाजीराव सिंघम वापस आ गया है। एक फैन ने लिखा- अब सिंघम-3 का इंतजार नहीं हो पा रहा है। एक फैन ने लिखा- ये सिंघम नहीं सॉलिड वाला सिंघम है। कमेंट्स को देखकर तो यही लग रहा है कि अब फैंस फिल्म का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। वो अजय को एक बार फिर पुलिसवाला बने देखने के लिए बेताब हैं।
कई स्टार्स के लुक आ चुके हैं सामने
अब फिल्म से कई स्टार्स के लुक सामने आ चुके हैं। अभी तक अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं। इस महीने की शुरुआत में करीना का लुक रिवील किया गया था। रोहित ने लुक को रिवील करते हुए करीना को फिल्म की ताकत बताया था। उन्होंने लिखा था- “अब समय आ गया है। पुलिस कविता के साथ फिर से सेना में शामिल होना… सिंघम अगेन।”सिंघम अगेन में आपको पहली सिंघम से लेकर बाकी दो फिल्मों के किरदार दिखने वाले हैं। इसके अलावा दीपिका, टाइगर और शिल्पा शेट्टी पुलिस यूनिवर्स में नए हैं।