News Room Post

ट्वीटर पर अभद्रता एक्टर एजाज खान को पड़ गया महंगा, यूपी पुलिस ने मुंबई पुलिस से मांगी मदद

नई दिल्ली। लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहनेवाले और विवादों से जिनका चोली-दामन का नाता है ऐसे ही कलाकार हैं एजाज खान। एजाज खान को कौन नहीं जानता। एक्‍टर एजाज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खबरों में आने की वजह है उनका एक वीडियो, जिसमें उन्‍होंने कुछ ऐसी बातें कह दी हैं जो आपत्त‍िजनक हैं। एजाज अपने इस वीडियो में मुसलमानों को देश की हर परेशानी की वजह बताने जैसे विषय पर बोलते हुए नजर आ रहे हैं। एजाज का जैसे ही यह वीडियो सामने आया, लोगों का गुस्‍सा सोशल मीडिया पर फूटने लगा और अब कई लोग एजाज खान को अरेस्‍ट करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर #अरेस्ट_एजाज_खान नंबर 1 ट्रेंड बना हुआ है।

लेकिन इससे भी पहले एजाज खान के लिए उनका किया गया एक और ट्वीट उनके लिए मुसीबत बन गया है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुंबई पुलिस से मामले पर संज्ञान लेने को कहा है।

दरअसल हुआ ये कि एजाज खान ने हर बार की तरह इस बार भी एक विवादास्पद ट्वीट कर दिया। इस ट्वीट की वजह से ही उनकी मुसीबत बढ़ गई है। आपको बता दें कि एजाज ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि आज मैंने अपने कुत्ते का नाम भक्त रख दिया, मुझे मालूम है ये मेरे कुत्ते को पता चला तो मुझसे नाराज़ हो जाएगा लेकिन मैं इसे तो समझा सकता हूँ मगर तुम्हें कोई नही समझा सकता क्यूँकि तुम्हें ग़ुलामी और तलवे चाटने की आदत हो गयी है। भक्त छू…..

इसके बाद लोगों ने जमकर एजाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने एजाज के इस ट्वीट को यूपी पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई करने की मांग की जिसके बाद यूपी पुलिस ने एजाज के इस ट्वीट पर संज्ञान लेने का मुंबई पुलिस से अनुरोध कर दिया।

हालांकि इस ट्वीट के लिखने के बाद से ही लोगों ने जमकर एक्टर एजाज खान को ट्वीटर पर भला बुरा कहना शुरू कर दिया। लोगों ने जमकर एजाज खान को इस तरह की हरकत करने की वजह से निशाने पर भी लिया।

ये है विवादास्पद वीडियो जिसको लेकर भी हो रही एजाज के गिरफ्तारी की मांग

Exit mobile version