News Room Post

Tv Serials Update 17 May 2023: एक-दूसरे पर पर्सनल अटैक करने के लिए तैयार होंगे अक्षरा-अभिमन्यु, बेटे की कस्टडी के लिए दोनों करेंगे हदें पार

नई दिल्ली।टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि आरोही घर छोड़ने का फैसला लेती है और मंजरी आरोही को रोकने की कोशिश करती है। अभिमन्यु भी चीजों को समझ नहीं पाता है। उधर कायरव ने मुस्कान के प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं किया है। उसने साफ तौर पर कह दिया है कि वो मुस्कान को पसंद नहीं करता है।

आरोही को रोक लेगा अभिमन्यु

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आरोही सामान पैक करके जाने की तैयारी करती है। तभी अभिमन्यु वहां आ जाता है और उसे रोकने की बजाय सवाल करता है कि सच क्यों छिपाया। आरोही कहती है कि सच छिपाने की वजह रूही थी लेकिन तुमने क्यों सच सबसे छिपाया। अभिमन्यु कहता है कि मुझे नहीं पता था कि अभीर के आने से किसी को दिक्कत होगी लेकिन आरोही कहती है कि परेशानी तो हो रही है, तो तुम्हें नहीं दिख रही हैं। वो कहती है कि वो अकेले अपनी बेटी को पाल लेगी, उसे किसी की जरूरत नहीं है। लेकिन अभिमन्यु आरोही को रोक लेता है। उधर मुस्कान का रो रोकर बुरा हाल  है। वो दरवाजा नहीं खोलती है। नीला मां अभिनव से सवाल करती है कि इतना सब होता रहा और किसी को पता कैसे नहीं चला। अक्षरा कहती है कि उसे ये बात पहले से पता थी। अभिनव पहली बार अक्षरा पर गुस्सा करता है कि उसे क्यों नहीं बताया लेकिन अक्षरा कहती है कि आपके पास टाइम है बात करने के लिए, आपको सिर्फ और सिर्फ पैसे कमाने हैं। अभिनव कहता है कि पैसा उसके बेटे के लिए जरूरी है लेकिन अक्षरा कहती है कि नहीं, आप अभिमन्यु की बराबरी करने की कोशिश कर रहे हैं। अभिनव कहता है कि हां अपने बेटे को अपने पास रखने के लिए मुझे जो करना पड़े, वो मैं करूंगा।

वकील करेगा पर्सनल अटैक करने की बात

अगले दिन नीला मां वापस कसौली जाने की बात कहती है, वो भी मुस्कान को साथ लेकर। मनीष नीला मां को रोकने की कोशिश करता है लेकिन वो कहती है कि अब और ज्यादा शर्मिंदा नहीं होना चाहते हैं, पहले ही बहुत कुछ बिगड़ गया है, अब और नहीं। अक्षरा भी रोकने की कोशिश करती है लेकिन अभिनव मना कर देता है। वो कहता है कि पहाड़ों की सड़के भले ही टेढ़ी होती है लेकिन लोग नहीं, उन्हें जाने दीजिए। जिसके बाद अक्षरा के पास वकील का फोन आता है, अभीर के केस की बात करता है। वो पर्सनल अटैक करने की बात करता है लेकिन अक्षरा नहीं चाहती है कि घर की इज्जत को उछाला जाए।

Exit mobile version