News Room Post

Tv Serials Update 22 February 2023: मिमी के बर्थडे के पहले फिर टकराएंगे अक्षरा-अभिमन्यु तो प्रीता को मिला उसका करण

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मंजरी डर रही है कि अक्षरा की वापसी उसके घर को बिखेर कर रख देगी। अभिमन्यु मंजरी को समझाता है। मंजरी जाने के लिए हां कर देती है लेकिन वो मन ही मन कुछ प्लान बना चुकी है। वहीं कुंडली भाग्य में अर्जुन अंजलि को कोसता है कि उसपर भरोसा करके उसने बहुत बड़ी गलती की है। वो कहता है कि अगर उसने पहले ही तुम्हारी बात नहीं सुनी होती हो तो बहुत पहले ही अपनी फैमिली से मिल गया होता। जिसके बाद अर्जुन ऋषभ और प्रीता से माफी मांगता है।

भीड़ में गुम होगा अभीर

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कायरव के आते ही अभीर और अभिनव उसे हंसाने की कोशिश करते हैं और बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन कायरव कहता है कि आप मिमी के मेहमान हैं, मेरे साथ रिश्ता जोड़ने की कोशिश मत कीजिए। ये सुनकर अक्षरा अभिनव से कहती है कि लोग मिलते हैं तो हाथ बढ़ाते हैं लेकिन आपने को दिल ही बढ़ा दिया लेकिन अब मैं अपने पति और बच्चे का दिल नहीं टूटने दूंगी। मनीष अभीर को समझाता है कि उसका मामा सढू ही है।अभिनव अक्षरा और कायरव की कुश्ती खत्म कराने की कोशिश करता है और मुस्कान की हेल्प लेता है।उधर आरोही सबके लिए कुछ कपड़े खरीदती है तो अभिमन्यु के लिए भी लेती है। ये देखकर अभि को अक्षरा की याद आ जाती है और वो परेशान हो जाता है। अगली सुबह अभिनव सबके लिए नाश्ता बनाता है और अपने हाथों से खिलाता है। ये देखकर मिमी बहुत खुश हो जाती है और मन ही मन अक्षरा की नजर उतारती है। जिसके बाद सभी लोग एकलिंग मंदिर में जाते हैं, जहां भीड़ में अभीर खो जाता है और मंजरी को मिल जाता है।

प्रीता को मिला उसका करण

वहीं कुंडली भाग्य में अंजलि शराब के नशे में धुत होकर पृथ्वी के घर पहुंचती है और बताती है कि कैसे उसका सारा प्लान प्रीता की वजह से फेल हो गया। वो पृथ्वी से पूछती है कि वो उसके प्लान में क्यों कूदा। उसकी वजह से ही वो अर्जुन से शादी नहीं कर पाई।पृथ्वी उसे दुख के साथ कहता है कि वह प्रीता से बहुत प्यार करता है और वह भी कई सालों से और उसे अपना बनाना चाहता है।तभी शर्लिन आ जाती है और सारी बातें सुन लेती है।शर्लिन अंजलि को गौर से देखती है और उससे पूछती है कि वह यहां क्या कर रही है।पृथ्वी शर्लिन को देखकर हैरान हो जाता है और उससे कहता है कि वह अंजलि ये यही पूछ रहा था। दूसरी तरफ करण और प्रीता अब दोबारा एक हो गए हैं। करण कहता है कि इस पल का उसने कितना इंतजार किया है, वो सिर्फ वहीं जानता है।

Exit mobile version