नई दिल्ली।छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा परेशान होती है तो घरवाले रिश्ते को सुलझाने की सलाह देते हैं लेकिन अभिमन्यु रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले चुका है। अभिमन्यु तलाक का नोटिस भिजवा देता है और गोयनका परिवार नोटिस को अक्षरा से छिपाता है। आज के एपिसोड में अक्षरा अभिमन्यु से मिलकर इस मुश्किल घड़ी में उसका साथ देने की कोशिश करेगी लेकिन अभिमन्यु उसे दूर रहने के लिए कहेगा।
अक्षरा करेगी रिश्ते को बचाने की कोशिश
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गोयनका परिवार अक्षरा से तलाक के पेपर्स छिपाने की कोशिश करता और प्लान करता है कि सही समय देखकर अक्षरा को बता देंगे। वहीं इस बात से अंजान अक्षरा अभिमन्यु से मिलने का प्लान करती है और नील को फोन कर अभिमन्यु को मंदिर में लाने का प्लान करती है। शो में ट्विस्ट आता है कि अगली सुबह अक्षरा को तलाक के पेपर्स मिल जाते हैं लेकिन वो बिना किसी से कहे वहां से निकल जाती है।
मंदिर में तलाक लेंगे अभि-अक्षरा
अभिमन्यु और अक्षरा की मुलाकात उसी मंदिर में होती है जहां से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी। तभी दोनों परिवार वहां पहुंच जाते हैं। अक्षरा कहती है कि पेपर्स मिलने से पहले उसका प्लान था कि वो अपने रिश्ते को एक और मौका देगी।दोनों मिलकर परेशानियों को खत्म करेंगे लेकिन अब लगता है कि किसी भी चीज की गुंजाइश दोनों तरफ से होने चाहिए। बिरला परिवार को तो पता ही नहीं है कि अभिमन्यु ने तलाक का नोटिस भिजवा दिया। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सबके सामने अक्षरा और अभिमन्यु एक दूसरे को तलाक देंगे।