News Room Post

Tv Serials Update 14 March 2023: अभिमन्यु की वजह से टूटेगा अक्षरा-अभिनव का रिश्ता! तो कुंडली भाग्य में आएगा 6 महीने का लीप

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु बीमारी की हालत में ही मंदिर पहुंचता है, जहां अक्षरा दर्शन करने के लिए रुकी है। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु अक्षरा के सामने अपना दिल खोलकर रख देगा। वहीं कुंडली भाग्य में अंजलि निधि को जेल में बुलाती है और उसे छुड़ाने के लिए कहती है लेकिन निधि ऐसा करने से इनकार कर देती है क्योंकि अंजलि को अपनी गलती का पछतावा नहीं है।

अक्षरा-अभिमन्यु के बीच तकरार

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु मंदिर पहुंच गया है और वो अक्षरा से कहता है कि वो आज भी उसी से प्यार करता है और हमेशा उसी से प्यार करता रहेगा। अभि कहता है कि उससे नहीं हो रहा है, हर बार दिल धोखा दे रहा है..बहुत समझाया दिल को..लेकिन इसमें सिर्फ और सिर्फ तुम हो। आज 6 साल भी मैं उसी जगह पर खड़ा हूं। अक्षरा अभिमन्यु से कहती है कि वो उससे प्यार नहीं करती है लेकिन अभि कहता है कि क्या ये बात खुद को समझा पाएगी। वो अक्षरा से वापस लौटने के लिए कहता है। अक्षरा कहती है कि वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है लेकिन अभि कहता है कि अगर सच में ऐसा है तो एक्सीडेंट के वक्त लिपट गई थी, क्योंकि तुम आज भी मुझसे प्यार करती हो। दोनों को साथ में अभिनव देख लेता है।

जिसके बाद अक्षरा कहती है कि पहले दो बार तलाक दिया और अब प्यार देने आए हो। अभिनव से मेरा साथ किया, बिना कुछ जाने, बिना कुछ पूछे…। उन्होंने मुझे प्यार के साथ सम्मान दिया, जो तुमने कभी नहीं दिया। तुम्हारा और मेरा रिश्ता जानने के बाद भी हमें जज नहीं किया। आने वाले एपिसोड में अभिनव अक्षरा से कहेगा कि वो दोनों के बीच में आ रहा है और वो सिर्फ नाम का पति है।

जेल से भागने की फिराक में अंजलि

वहीं कुंडली भाग्य में अंजलि और प्रियंका 6 महीने बाद जेल से बाहर निकलने का प्लान कर रही हैं। अंजलि उसे बताती है कि इंस्पेक्टर उन्हें दूसरी जेल में भेजने करने की बात कर रहा था और उस वक्त हम फरार हो जाएंगे। दूसरी तरफ प्रीता और करण के दोनों बच्चों का नाम रखा जा चुका है और पूरा परिवार मिलकर दोनों बच्चों के साथ खेल रहा है। इस बीच शो में 6 महीने का लीप आएगा और इसी दौरान ऋषभ ने दोबारा लुथरा कंपनी को वापस ले लिया है और निधि लुथरा परिवार का हिस्सा बन चुकी है और अक्सर जुड़वा बच्चों से मिलने जाती है। छह महीने पूरे हो गए हैं और अंजलि और प्रियंका बहुत खुश हैं कि आखिरकार उनका इंतजार खत्म हुआ।


 

Exit mobile version