News Room Post

Akshara Singh: बिहार में उड़ी कोरोना नाइट कर्फ्यू की धज्जियां, भोजुपरी एक्‍ट्रेस अक्षरा सिंह ने लगाए ठुमके, केस दर्ज

पटना। एक तरफ देश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, बिहार सरकार (Government of Bihar) भी कोरोना (Covid-19) के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। जिसके चलते प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगाया गया है। इसी बीच प्रदेश से एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला (Former MLA Munna Shukla) और भोजुपरी एक्‍ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कानून की धज्जियां उड़ाते हुए और गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भाई और मुजफ्फरपुर के डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला के बेटे का उपनयन संस्कार का आयोजन शुक्रवार को हुआ। इस दौरान रात में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ था। जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के डांस करते हुए और पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड के कार्यक्रम में अपनी कारबाइन से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है।

ये मामला लालगंज का है, जहां पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के बॉडीगार्ड द्वारा अपनी कारबाइन से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है। जिले के सदर एसडीपीओ इस मामले की जांच करने लालगंज पहुंचे।

अक्षरा सिंह समेत 200 पर केस दर्ज

इस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक और भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह समेत 200 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version