नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी की आलम ये है कि वो कहीं भी जाती है उनको देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। फैंस अक्षरा की नई फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। अक्षरा सिंह फ़िलहाल तीर्थ कर रही हैं और अब एक्ट्रेस ने राधावल्लभ मंदिर से एक मनोरम वीडियो भी शेयर की है। तो चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में खास :
क्या है वीडियो में खास:
अक्षरा सिंह इन दिनों तीर्थ कर रहीं हैं ऐसे में एक्ट्रेस मथुरा के श्री राधावल्लभ मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थीं। अब एक्ट्रेस ने इस मंदिर से एक वीडियो शेयर की है जिसमे अक्षरा मोहन की भक्ति में डूबी दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- “प्रेम हो तो राधा जैसा सबकुछ अर्पण कर दे, साथ हो तो श्याम जैसा जो राधा में ही घर कर ले। ये राधावल्लभ मंदिर जा कर ही अनुभव हुआ “ अक्षरा ने यहाँ तिलकायत अधिकारी गोस्वामी जी के आशीर्वाद भी लिए।
अक्षरा इन दिनों वृंदावन और हरिद्वार घूम रही हैं। अक्षरा बीते दिन करुणा शर्मा संग हरिद्वार भी पहुंची थी जहां एक्ट्रेस गंगा में डुबकी लगाती दिखी थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षरा का नया गाना “उल्टी पाला मार के” हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को अक्षरा सिंह ने ख़ुद गाया है। गाने के लिरिक्स वरुण राज ने लिखे हैं। इस गाने को अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने जे वीडियो में अक्षरा का रूप और उनकी सुंदरता देखते ही बन रही है। एक्ट्रेस का ये हुस्न उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। वर्कफ़्रंट की बात करें तो अक्षरा सिंह जल्द ही आम्रपाली दुबे और निरहुआ संग भोजपूरी फिल्म चार फेरे सात वचन में नजर आएंगी।