News Room Post

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ अक्षरा सिंह ने किया छठ का समापन, बिना शादी छठ का व्रत करने को लेकर उठे सवाल तो एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Bhojpuri Actress Akshara Singh: अक्षरा अक्सर अपने रूट और कल्चर को सोशल मीडिया पर प्रमोट करती रहती हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर लंबी फैन फॉलोइंग भी है। उन्हें 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। अक्षरा सिंह ने इस साल पहली बार छठ महापर्व का त्योहार मनाया है। ऐसे में सुबह की अर्घ्य के बाद अक्षरा ने मीडिया से बात की और बताया कि आखिर उन्होंने क्यों छठ का त्यौहार मनाया?

नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। अक्षरा जितनी अच्छी एक्टर हैं उतनी ही बेहतरीन सिंगर भी हैं। एक्ट्रेस को भोजपुरी इंडस्ट्री की क़्वीन के रूप में भी जाना जाता है। अक्षरा अक्सर अपने रूट और कल्चर को सोशल मीडिया पर प्रमोट करती रहती हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर लंबी फैन फॉलोइंग भी है। उन्हें 5 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। अक्षरा सिंह ने इस साल पहली बार छठ महापर्व का त्योहार मनाया है। ऐसे में सुबह की अर्घ्य के बाद अक्षरा ने मीडिया से बात की और बताया कि आखिर उन्होंने क्यों छठ का त्यौहार मनाया?

अक्षरा ने मनाया छठ:

आज उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ-साथ चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का समापन हो गया। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं और व्रतियों को भीड़ दिखाई दी। ऐसे में पटना के गंगा घाट पर भोजपुरी क़्वीन एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी छठ करने पहुंची थीं। जैसा कि हमने आपको बताया कि अक्षरा सिंह ने इस साल पहली बार छठ उठाया है ऐसे में उन्होंने भी घाट पर उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन किया।

एक्ट्रेस ने पूजा समापन के बाद घाट पर ही मीडिया से भी बातचीत की जहां उन्होंने बताया कि वो पिछले 3-4 सालों से छठ करने का सोच रहीं थी लेकिन चूंकि वो एक हीरोइन हैं उनका आम लोगों से अलग एक लाइफस्टाइल है जहां कुछ भी टाइम-टेबल नहीं है। कभी दिन में शूट, कभी रात में शूट तो कभी ट्रैवल, ऐसे में उनके माता-पिता समेत सभी लोगों ने कहा कि छठ जैसा कठिन व्रत नहीं हो पाएगा। लेकिन आगे एक्ट्रेस ने बताया कि इस साल की शुरुआत से ही उनके मन में था कि इस बार छठ करेंगी। एक्ट्रेस के मुताबिक कोई शक्ति थी जो उन्हें बस खींच रही थी, इसीलिए उन्होंने सबकुछ किनारे कर पूरे विधि-विधान से इस बार छठ उठाने का फैसला किया।

कुंवारी होने पर उठे सवाल:

अक्षरा सिंह ने आगे बताया कि जब वो छठ करने का सोच रहीं थी तब कई लोगों ने ये भी बोला कि ये त्यौहार लोग शादी के बाद अपने बच्चों और परिवार के लिए रखते हैं। एक कुंवारी लड़की ये व्रत कैसे रखेगी! इस पर अक्षरा ने कहा कि मेरी आस्था शादी की मोहताज तो नहीं है। आस्था तो शादी के बिना भी हो सकती है और इसीलिए मैंने छठ का व्रत उठाया।

Exit mobile version