News Room Post

चैत्र नवरात्रि के लिए एक्साइटेड हैं अक्षरा सिंह, ऐसे करने वाली हैं माता रानी का आगमन

Akshara Singh new Chaitra Navratri song: अक्षरा सिंह सोशल मीडिया क्वीन हैं और हर छोटी से छोटी वीडियो को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा करती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो माता रानी की भक्ति से भरा गीत गा रही हैं।

नई दिल्ली। 30 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का त्योहार शुरू होने वाला है और भक्तों ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है। हर कोई माता रानी को अपने तरीके से रिझाने की कोशिश करता है लेकिन अक्षरा सिंह ने पहले से ही कमर कस ली है और अभी से माता रानी के स्वागत के लिए तैयारी भी कर ली है।ये तो सभी जानते हैं कि अक्षरा सिंह माता रानी की बड़ी भक्त हैं और नवरात्रि के मौके पर माता रानी के सॉन्ग भी रिलीज करती रहती हैं। तो चलिए जानते हैं कि अब एक्ट्रेस ने क्या खास वीडियो शेयर की है।

रिलीज किया भक्ति गीत

अक्षरा सिंह सोशल मीडिया क्वीन हैं और हर छोटी से छोटी वीडियो को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा करती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो माता रानी की भक्ति से भरा गीत गा रही हैं। गीत का नाम है – हे जननी। इस गाने को 10 घंटे पहले ही हरि बोल यूट्यूब पर रिलीज क्या गया है..हालांकि ये गाना पुराना है। इस गाने की कुछ पंक्तियां एक्ट्रेस अपनी सुरीली आवाज में गा रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-मां के आगमन की तैयारी..मुझे बहुत पसंद है ये गीत..उम्मीद है कि आपको भी पसंद आएगा।

कई गाने कर चुकी हैं रिलीज

यूजर्स भी गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-सुपर देबी मा का गाना…जय हो मां भवानी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा गाना है आपको भी गाना चाहिए था मैम। एक अन्य ने लिखा- जय माता दी..माता रानी आप पर और आपकी सुरीली आवाज पर कृपा बनाए रखे। बता दें कि अक्षरा सिंह कई देवी गीत गा चुकी हैं जिसमें माई के सजाओ रे,  बड़ा भाग मईया अईली, मां सदा तू साथ रहे शामिल हैं।

Exit mobile version