नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं एक्ट्रेस की भोजीवुड में तगड़ी लोकप्रियता देखने को मिलती है अक्षरा जितनी आला दर्जे की अभिनेत्री हैं उतनी ही बेहतरीन सिंगर भी हैं अक्षरा की सोशल मीडिया पर भी लंबी फैन फॉलोइंग है एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 6.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं फैंस अक्षरा की नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं जैसा कि आप जानते हैं कुछ ही दिनों में छठ महापर्व है ऐसे में अक्षरा सिंह ने अपना छठ स्पेशल एक गाना भी अब रिलीज कर दिया है तो चलिए जानते हैं क्या है इस गाने में ख़ास!!
जैसा कि आप जानते हैं यूपी-बिहार में छठ महापर्व की बेहद मान्यता है। ऐसे में अक्षरा सिंह का छठ स्पेशल गाना ”छठी मैया” रिलीज कर दिया गया है। इस गाने की शुरुआत होती है जहां अक्षरा से उनका अस्सिटेंट कहता है कि उनकी नई फिल्म की शूट शुरू होने वाली है लेकिन इस बार उन्हें छठ छोड़ना पड़ेगा। इसपर अक्षरा कहती हैं कि बिहारियों के लिए छठ सिर्फ महापर्व नहीं हमारा सम्मान है, हमारा अभिमान है। छठ के आगे कुछ नहीं, छठ से बढ़कर कुछ नहीं। इसके बाद वो फिल्म के लिए मना कर देती हैं और छठ का महापर्व करती हैं।
गाने के बोल हैं- ”छठी मैया हमर अंगनवा म दिया जलता, सब जन हाथ जोड़ तोहरे बाट जोहता।” इस गाने में एक्ट्रेस सुर्ख लाल साड़ी में सोलह श्रृंगार किये, नाक तक सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। अक्षरा की खूबसूरती और छठी मैया के प्रति उनकी आस्था आपका मन जरूर मोह लेगी। गाने के वीडियो में अक्षरा सिंह के साथ अयाज खान नजर आ रहे हैं।
बता दें कि ”छठी मैया” गाने को सिंगर खुश्बू जैन ने गाया है। गाने के लिरिक्स अभिषेक ठाकुर ने लिखे हैं और म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है। इस गाने को Kashish Music Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है।