नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की काफी लंबी-चौड़ी फैन बेस है। इंस्टाग्राम पर अक्षरा को साढ़े 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। हर उम्र के दर्शक में अक्षरा सिंह के लिए दीवानगी देखने को मिलती है। लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आते हैं। अक्षरा भी फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए रेगुलर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में आज एक्ट्रेस ने साड़ी में अपनी एक कहर ढा देने वाली पोस्ट की है जो आपके दिल की धड़कने बढ़ा देगा। तो चलिए जानते हैं विस्तार में…
साड़ी में अक्षरा ने ढाया कहर:
अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। ये फोटो उनके फैंस के दिलों पर छुड़ियां चलाने के लिए काफी है। लुक की बात करें तो अक्षरा सिंह इस फोटों में ऑरेंज कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। ऑरेंज कलर की इस जॉर्जेट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर के ही हल्के एम्ब्रॉइडरी वाले स्लीवलेस ब्लाउज को टीमअप किया है।
इसके साथ एक्ट्रेस ने ग्रीन और स्लिवर कॉम्बिनेशन का पत्थर और नगों से जरा हैवी ईयररिंग पहना है। बन और मिनिमलिस्टिक मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने गले को खाली छोड़ एक सटल लुक कैरी किया है। इस लुक के साथ अक्षरा सिंह बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं। उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। बता दें कि अक्षरा किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने उत्तरप्रदेश के जौनपुर पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने अपनी कार से ये तस्वीर ली है और इसे अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर शेयर किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षरा सिंह जल्द ही भोजपुरी फिल्म ”ऐसा पति मुझे दे भगवान” में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस अंशुमान राजपूत के साथ नजर आएंगी। अक्षरा की इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस का गाना ”लइकिन के तेवर” के तेवर भी आया है।