नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में गानों की भरमार है और हर गाना नए मसाले, खूबसूरती और टेस्ट के साथ आता है। हर गाना का अपना एक अलग जोनर होता है और भोजपुरी गाने को सुनने की ऑडियंस भी बाकी सॉन्ग की तुलना में काफी ज्यादा है। इसलिए आए दिन यूट्यूब पर भोजपुरी गाने कोहराम मचाते रहते हैं और मिलियन व्यूज पाते हैं। ऐसा ही अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का गाना ‘ढोडी के डिजाइन’ दिनोंदिन हिट होता जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है और गाने को अब तक कितने व्यूज मिल चुके हैं।
‘ढोडी के डिजाइन’ गाने में अक्षरा सिंह के चेहरे और खासकर ढोडी के डिजाइन की जमकर तारीफ खेसारी लाल यादव कर रहे हैं। जिन लोगों की नहीं पता तो बता दें कि ढोडी मतलब नाभी होता है। पूरे गाने में खेसारी का पूरा फोकस अक्षरा की नाभि पर है और वो उसे कटोरी के डिजाइन का बता रहे हैं। वहीं अक्षरा सिंह गाने में अपने लटके-झटके लगाती दिख रही हैं, जिससे खेसारी खुद पर काबू नहीं पा रहे हैं। गाने का म्यूजिक भी काफी यूनिक है। बता दें कि गाना 7 साल पहले रिलीज हुआ था और अब गाने को 69 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।
‘साजन चले ससुराल 2’ का है गाना
ये गाना फिल्म फिल्म ‘साजन चले ससुराल 2’ का है, जोकि साल 2016 में रिलीज हुई थी। गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने को गीतकार श्याम देहाती ने बनाया है। बात करें फिल्म की तो फिल्म में खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह के अलावा स्मृति सिन्हा, अक्षरा सिंह, अनूप अरोरा, किरण यादव, माया यादव जैसे कलाकारों को भी देखा गया है। फिल्म कॉमेडी से भरी है। खेसारी अक्सर कॉमेडी से भरी फिल्मों को ही करते हैं। अगर आपने ये गाना नहीं सुना है तो सुन सकते हैं, क्योंकि ये गाना यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है।