News Room Post

अक्षरा सिंह को पसंद है अपनी एक खासियत, सेल्फ लव को लेकर कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की टैलेंटेड एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का सिंगिगऔर एक्टिंग दोनों में कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस अपने गानों से लेकर पर्सनल लाइफ तक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस की लव लाइफ कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही है लेकिन एक्ट्रेस अब अपनी शर्तों पर जीती हैं और खुद से प्यार करना भी सीख गई है। अब अक्षरा सिंह ने ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक खूबी की बात की है,जो उनसे कोई नहीं छीन सकता है। तो चलिए जानते हैं कि वो क्या है।

 

सेल्फ लव है जरूरी

अक्षरा सिंह ने हमेशा की तरह अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है और सेल्फ लव की बात की है। एक्ट्रेस ने खुद की फोटो पोस्ट कर लिखा है- एक चीज मुझे अपने बारे में बहुत प्यारी लगती है,  वो ये है कि किसी ने मेरे साथ कितना भी बुरा क्यों न किया हो, या मैं कैसा महसूस कर रही हूं…क्या चल रहा है और क्या चलने वाला है..।मेरे पास तब भी सोने का दिल और प्यार से भरा दिल है और एक यही चीज है,जो मुझसे कोई ले नहीं सकता है। एक्ट्रेस ने सेल्फ लव को हैशटैग में भी डाला है।


फैंस को मोटिवेट लगा पोस्ट

एक्ट्रेस का पोस्ट फैंस को खूब पसंद आ रहा है और फैंस भी एक्ट्रेस के पोस्ट से मोटिवेट हो रहे हैं। अक्षरा काफी बार खुद से प्यार करने की सीख फैंस को दे चुकी हैं। बता दें कि लव लाइफ में अक्षरा का लक बहुत बुरा रहा है। एक्ट्रेस को एक्टर और सिंगर पवन सिंह से प्यार हुआ लेकिन रिश्ता बहुत बुरे नोट पर खत्म हुआ।  अक्षरा ने एक्टर पर मारपीट, करियर बर्बाद करने और पीछे गुंडे लगाने तक का आरोप लगाया था। हालांकि पवन सिंह ने सभी आरोपों से इंकार किया।

Exit mobile version