News Room Post

अक्षरा सिंह हो मिला पुराना दोस्त, एयरपोर्ट पर गले मिलती नजर आईं एक्ट्रेस, शेयर किया वीडियो

Akshara Singh Latest Photo: अक्षरा भी फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए रेगुलर सोशल मीडिया अपडेट करती रहती हैं। बीते दिनों अक्षरा सिंह कश्मीर अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने पहुंची थीं। अब अक्षरा सिंह को अपना एक पुराना दोस्त मिल गया है जिससे मिलकर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं तो चलिए बताते हैं कि आखिर कौन हैं अक्षरा सिंह का वो खास दोस्त जिससे मिलकर एक्ट्रेस का चेहरा खिल गया है!!

नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं जो उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आते हैं। अक्षरा भी फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए रेगुलर सोशल मीडिया अपडेट करती रहती हैं। बीते दिनों अक्षरा सिंह कश्मीर अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने पहुंची थीं। अब अक्षरा सिंह को अपना एक पुराना दोस्त मिल गया है जिससे मिलकर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं तो चलिए बताते हैं कि आखिर कौन हैं अक्षरा सिंह का वो खास दोस्त जिससे मिलकर एक्ट्रेस का चेहरा खिल गया है!!

अपने खास दोस्त से मिली अक्षरा सिंह:

अक्षरा सिंह को हाल ही में अपना एक पुराना दोस्त मिला जिससे मिलकर एक्ट्रेस बेहद खुश हुईं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अक्षरा सिंह का ऐसा कौन से दोस्त है? तो आपको बता दें कि अक्षरा सिंह का ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि फेमस पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा हैं। जी हां, हाल ही में अक्षरा सिंह अपने पुराने दोस्त मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी से मिलीं।

दरअसल, मिलिंद गाबा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा- ”अक्षरा सिंह नहीं है वो अपने स्किन केयर में बीजी हैं।” इस फोटो को रिपोस्ट करते हुए अक्षरा सिंह ने लिखा- ”तू देखा मुझे स्किन केयर में बीजी हूं कुकुर” इसके बाद इसके बाद अक्षरा सिंह ने एक और स्टोरी शेयर की जिसमें वो मिलिंद गाबा के गले मिलतें हुईं नजर आईं जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”मिस यू गाबा”

इसके बाद नेक्स्ट स्टोरी में अक्षरा ने एक वीडियो शेयर की जिसमें मिलिंद गाबा और उनकी पत्नी प्रिया बेनीवाल जाते हुए- ”बाय-बाय” करते दिखे इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ”जल्दी मिलो।। मिस यू गाबा परजाई” बता दें कि अक्षरा सिंह और मिलिंद गाबा की दोस्ती बिग बॉस के घर में हुई थी। ये दोनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में एक साथ आए थे। घर में इन दोनों की बॉन्डिंग काफी हो गई थी जो आजतक बरकरार है।

Exit mobile version