News Room Post

नाक में नोज-रिंग पहन अक्षरा सिंह ने दिखाई अपनी क्यूट अदाएं, कमाल लगी एक्ट्रेस

Akshara Singh new look: फैंस भी अक्षरा के पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-हम तुमको कभी भुला नहीं सकते मैं सच में तुम्हें चाहता हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा-वाह दी गुड मॉर्निंग   कृपया एक युगल किजी मेरे साथ हमको बहुत खुशी होगी। एक अन्य ने लिखा-बिल्कुल शानदार दिखने वाली मैडम।

नई दिल्ली। जहां बात टैलेंटेड एक्ट्रेस की होती है , वहां अक्षरा सिंह का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि एक्ट्रेस लगातार गाने कर रही हैं, फिल्में कर रही हैं और सोशल मीडिया पर रील पोस्ट कर लाखों कमा भी रही हैं।मतलब अक्षरा सिंह की हो बल्ल-बल्ले हो रही है। एक्ट्रेस सिर्फ भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं बल्कि पंजाबी सिनेमा में भी काम कर रही हैं।हाल में एक्ट्रेस का लेटेस्ट सॉन्ग चिट्टा सूट रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन अब अक्षरा ने बेहद क्यूट रील बनाई है,जिसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे।


सोशल मीडिया पर वायरल रील

ये बात तो सब जानते हैं कि अक्षरा सिंह को सोशल मीडिया पर 6.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।एक्ट्रेस जो भी पोस्ट करती हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। अब एक्ट्रेस ने बहुत ही क्यूट रील वायरल हुई है, जिसमें वो अपने एक्सप्रेशन से फैंस की जान निकाल रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है और नाम में बंजारा वाली नोज पिन पहनी है। एक्ट्रेस ने कर्ल बाल कर अपने लुक को बेहतरीन बनाया है। एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक लाजवाब है।  अक्षरा ने कैप्शन में लिखा-कभी-कभी मैं और मेरे एक्सप्रेशन …और मेरे भाव सुलझ जाते हैं…।


20 सितंबर को रिलीज हो रहा गाना

फैंस भी अक्षरा के पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-हम तुमको कभी भुला नहीं सकते मैं सच में तुम्हें चाहता हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा-वाह दी गुड मॉर्निंग   कृपया एक युगल किजी मेरे साथ हमको बहुत खुशी होगी। एक अन्य ने लिखा-बिल्कुल शानदार दिखने वाली मैडम। काम की बात करे तो अक्षरा का लेटेस्ट पंजाबी गाने चिट्टा सूट का टीजर सामने आ चुका है। गाने को सुनिधि चौहान और हरियाणवी सिंगर अमित उचाना ने गाया है।इस गाने को 20 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। गाने को अमित उचाना और सुनिधी चौहान ने मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स दिलवाला ने लिखे हैं।

Exit mobile version