News Room Post

अक्षरा सिंह का देसी हेल्दी खाना, एक्ट्रेस ने बहुत मेहनत के बाद बनाई “तीसी गुड़ की रोटी”

Akshara Singh's cook desi healthy food: वीडियो में अक्षरा रोटी बनने के बाद उसका लुफ्त भी उठाती दिख रही हैं। इससे पता चलता है कि एक्ट्रेस फिल्मों के साथ-साथ रसोई का काम भी अच्छे से जानती हैं और सर्व गुण संपन्न हैं।

नई दिल्ली।भोजपुरी की जानी मानी अदाकारा अक्षरा सिंह के सोशल मीडिया पर जलवे हमेशा बरकरार रहते हैं। एक्ट्रेस कभी अपनी सादगी से भरी फोटोज पोस्ट करती हैं, तो कभी अपने ठुमको से सोशल मीडिया हिला देती हैं। मतलब एक्ट्रेस सोशल मीडिया की क्वीन है,जिनका दीवाना हर कोई है। हालांकि अब अक्षरा सिंह ने अपनी कुकिंग स्किल्स का नमूना सोशल मीडिया पर शेयर किया है और शानदार ऑथेंटिक लजीज डिश बनाई है। अब अक्षरा सिंह क्या खास बनाया है, चलिए आपको बताते हैं।

तीसी-गुड़ रोटी बनाकर लिया उसका स्वाद

अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी फेवरेट डिश बनाई है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो”तीसी गुड़ की रोटी” बना रही हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे अक्षरा पहले चावल के आटे की लोई बनाकर उसमें गुड़ और ड्राई फ्रूट्स भर रही हैं। जिसके बाद अक्षरा हल्के हाथों से तेल लगाकर रोटी को बढ़ाने की कोशिश करती हैं और तवे पर देसी घी लगाकर सेकती हैं। बता दें कि तीसी गुड़ की रोटी अलसी और गुड़ को मिलाकर बनाई जाती है और ये टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी होती है।


 सर्व गुण संपन्न हैं अक्षरा सिंह

वीडियो में अक्षरा रोटी बनने के बाद उसका लुफ्त भी उठाती दिख रही हैं। इससे पता चलता है कि एक्ट्रेस फिल्मों के साथ-साथ रसोई का काम भी अच्छे से जानती हैं और सर्व गुण संपन्न हैं।काम की बात करें तो अक्षरा सिंह का नया गाना ऐसी जगह ले जा मुझे कल यानी 23 अगस्त को रिलीज होने वाला है। गाने में एक्ट्रेस टीवी एक्टर सुयश राय के साथ दिख रही हैं। ये गाना रोमांटिक होने वाला है और इसका दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।

Exit mobile version