नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस अभिनेत्रियों में से एक हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। अक्षरा जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। अक्षरा की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर अक्षरा को 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अक्षरा सिंह भी फैंस को खुश करने के लिए अक्सर अपनी नई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब इसी कड़ी में अक्षरा ने अपने पिता के साथ एक बेहद ही खुशनुमा रील वीडियो शेयर की है जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में खास!
अक्षरा का रील वीडियो:
अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक रील वीडियो शेयर की है। ये एक फनी रील है जिसमे एक्ट्रेस के पिता अक्षरा और उनके दोस्तों के मजे लेते नजर आ रहे हैं। दरअसल, अक्षरा और उनके दोस्त एक्ट्रेस के पिता से कहते है दरवाजा खोलो हम CID वाले हैं, तुमसे कुछ बात करना चाहते हैं। इसपर एक्ट्रेस के पिता जो शीशे के उस पार हैं वो पूछते हैं तुमलोग कितने आदमी हो रे? एक्ट्रेस इसपर जवाब देती हैं- ”3 लोग” तो अक्षरा के पिता तपाक से कहते हैं फिर आपस में बात कर लो!
पिता का ये जवाब सुनकर एक्ट्रेस और उनके दोस्त चौंक जाते हैं। बता दें कि ये एक फनी रील है जिसमें अक्षरा और उनके पिता की बॉन्डिंग देखने लायक है। बता दें कि अक्षरा सिंह ने अपने नए साल का स्वागत अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ किया। अपने हाउस पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षरा सिंह के कई गाने हाल ही में रिलीज हुए हैं जो इनदिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। एक्ट्रेस का गाना ”तेजपत्ता” हाल ही में रिलीज किया गया है। इस गाने में एक्ट्रेस के साथ अंशुमान सिंह राजपूत नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस का ये गाना फ़िलहाल खूब पसंद किया जा रहा है।