News Room Post

अक्षरा सिंह का दिल नहीं है बिकाऊ, वायरल हुआ एक्ट्रेस का ये वीडियो, स्वाति मिश्रा के ट्रेंडिग गाने पर दिखाई अदाएं

Bhojpuri Actress Akshara Singh Latest Reel: अक्षरा सिंह अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में इन दिनों अक्षरा सिंह स्वाति मिश्रा के लेटेस्ट वायरल सॉन्ग पर ठुमके लगाती दिख रही हैं जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में खास!

नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की क़्वीन हैं। यूपी और बिहार में एक्ट्रेस की गजब की पॉपुलैरिटी देखने को मिलती है। अक्षरा की सोशल मीडिया पर भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अक्षरा सिंह अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में इन दिनों अक्षरा सिंह स्वाति मिश्रा के लेटेस्ट वायरल सॉन्ग पर ठुमके लगाती दिख रही हैं जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में खास!


अक्षरा का वायरल वीडियो:

अक्षरा सिंह का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस स्वाति मिश्रा के वायरल गाने ”दिल न बिकाऊ हमार” पर अपनी अदाएं दिखा रही हैं। इस गाने की हुक लाइन ”हमरा क्राइटेरिया में फिट नहीं बार, जा जा वापस जा दिल नहीं बिकाऊ हमार” पर एक्ट्रेस अपने नखरे दिखा रही हैं।

बता दें कि स्वाति मिश्रा के गाने का ये हुक लाइन सोशल मीडिया पर रातों-रात वायरल हो गया है और रील्स पर ट्रेंड कर रहा है। अब ऐसे में अक्षरा सिंह भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन गई हैं। वीडियो में अक्षरा के साथ गाने की ओरिजिनल सिंगर स्वाति मिश्रा भी नजर आ रही हैं। दोनों की ही खूबसूरती वीडियो में देखते ही बन रही है। वीडियो में अक्षरा और स्वाति के साथ लोक गायिका प्रिय मलिक भी दिख रही हैं।

बता दें कि हाल ही में अक्षरा का नया गाना ”सड़िया बनारसिया” में रिलीज किया गया है। इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स छोटू यादव ने लिखे हैं। गाने को संगीत धनंजय सिंह कान्हा ने दिया है। गाने के वीडियो में अक्षरा सिंह और अंशुमान सिंह नजर आ रहे हैं। गाने का निर्देशन महेश वेंकट ने किया है।

Exit mobile version