News Room Post

YRKKH 31 March 2022: भांग के नशे में अक्षरा करेगी आरोही के झूठ का भंडाफोड़! शो में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट

YRKKH 31 March 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आरोही अभिमन्यु से उसपर भरोसा करने के लिए कहती है।नील ने अक्षु से गीली मिट्टी की होली खेलने को कहता है। अक्षु कहती हैं कि कोई रास्ता नहीं। अभि कहता है कि वह तुम्हारी भाभी है। इसी बीच गलती से अक्षरा भांग वाली ठंडाई पी लेती है। आरोही अक्षरा को दही खाने की सलाह देती है लेकिन वो नहीं मानती हैं

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में होली के के बीच मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस ट्विस्ट की वजह से ही फैंस सीरियल को देखने के लिए मजबूर हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि शो में दोनों के शादी को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। शादी से पहले अभिमन्यु और अक्षरा अपनी पहली होली खेलेंगे। बता दें कि अक्षरा को रंग खेलना थोड़ा भी पसंद नहीं हैं तो वहीं अभिमन्यु बहुत मन से होली खेलता है। हालांकि अक्षरा होली खेलने के लिए हां कर देती हैं। आज के एपिसोड में मेजर ट्विस्ट आने वाला है जिसमें अक्षरा भांग के नशे में हैं और बवाल करने को तैयार है।

भांग के नशे में अक्षरा करेगी तमाशा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आरोही अभिमन्यु से उसपर भरोसा करने के लिए कहती है।नील ने अक्षु से गीली मिट्टी की होली खेलने को कहता है। अक्षु कहती हैं कि कोई रास्ता नहीं। अभि कहता है कि वह तुम्हारी भाभी है। इसी बीच गलती से अक्षरा भांग वाली ठंडाई पी लेती है। आरोही अक्षरा को दही खाने की सलाह देती है लेकिन वो नहीं मानती हैं। भांग के नशे में अक्षरा बवाल कर देती है। अभि अक्षरा को संभालने की कोशिश करता है और कहता है कि अक्षु कभी भांग नहीं पीती है लेकिन आज लगता है कि उसने गलती से भांग पी ली है। एपिसोड में थोड़ा नाच गाना और मस्ती होती है।


एक्सीडेंट के जिक्र से ही घबरा जाएगी आरोही

होली में मंजरी भी आती है। अक्षरा मंजरी को रंग लगाती है और एक्सीडेंट का जिक्र करती है लेकिन कुछ बता नहीं पाती है। आरोही एक्सीडेंट का नाम सुनते ही परेशान हो जाती है। अभि कहता है कि प्लीज अक्षु बताओ… कि तुम किस एक्सीडेंट की बाद कर रही हो। अक्षरा बताना तो चाहती है लेकिन बता नहीं पाती है। हालांकि बाद में सभी लोग अक्षरा को आराम करने की सलाह देते हैं लेकिन अक्षरा मना कर देती है और कहती है उसे इंज्वाय करना है।

Exit mobile version