News Room Post

Akshay Kumar: “आजकल लोग सोशल मीडिया से 6-8 लाख रुपये कमा रहे हैं…”,सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल पर अक्षय कुमार की दो टूक

Akshay Kumar: आखिरी बार अक्षय कुमार को फिल्म मिशन रानीगंज में देखा गया, जिसमें उन्होंने  माइनिंग इंजीनियर, जसवन्त सिंह गिल का रोल प्ले किया। इस फिल्म को फैंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, हालांकि इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ओएमजी-2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कमा गई।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है लेकिन हर कोई आज कल सोशल मीडिया को अपनी तरह से यूज करता है। कोई सिर्फ इसे इंटरटेनमेंट की तरह देखता है तो कोई इससे लाखों-करोड़ों रुपये कमाता है। अब सोशल मीडिया को लेकर अक्षय कुमार ने अपनी राय रखी है। एक्टर ने बताया है कि सोशल मीडिया के जरिए लोग अब रातों-रात अमीर हो रहे हैं और 6-8 लाख रुपये महीना कमा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के सीमित यूज के बारे में भी खुलकर बात की। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।

सोशल मीडिया को लेकर कही बड़ी बात

अक्षय कुमार से आजकल का बढ़ता सोशल मीडिया का यूज और बच्चों के सोशल मीडिया यूज में कटौती के बारे में पूछा। इसपर एक्टर ने कहा- “सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा जरिया हो गया है जहां पैसे भी मिलते हैं..। कुछ लोगों को ये तक नहीं पता होता है कि वो सोशल मीडिया पर जो बोल रहे हैं, उसका मतलब क्या है। लोगों को सिर्फ लाइक और व्यूज से मतलब रह गया है। सिर्फ अच्छे लाइक्स और व्यूज पाने के लिए कुछ भी किया जा रहा है। एक्टर ने आगे कहा कि आज कितने लोग हैं जो महीने में 6-8 लाख कमा रहे हैं..सिर्फ सोशल मीडिया की वजह से ही। आपको सिर्फ एक पोस्ट करना, या कमेंट करना या कुछ विवादित करना है।

अब ये सब बिजनेस बनता जा रहा है, लोग जानते हैं कि सोशल मीडिया ये पैसा कमाया जा सकता है। ज्यादातर लोगों को ये भी नहीं पता कि वो बोल क्या रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि मेहनत करे और अपने काम कर ध्यान दे। सोशल मीडिया पर लिखी या कही हर बात सच नहीं होती है। एक्टर ने ये भी साफ किया कि सोशल मीडिया पर दो तरह के लोग मिलते हैं। पहले जो व्यूज के लिए झूठ बोलते हैं और वो जो सच बोलते हैं।

 

आने वाली हैं बैक टू बैक फिल्में

काम की बात करें तो अक्षय कुमार की इस साल कई फिल्में रिलीज हुई है और आगे और भी रिलीज होने वाली हैं। अगले साल अक्षय कुमार की सिंघम अगेन, पास बड़े मियां छोटे मियां,वेलकम 3, स्काई फोर्स, सोरारई पोटरू का रीमेक जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा हेरा फेरी 3, और खेल खेल में भी पाइप लाइन में हैं।

आखिरी बार अक्षय कुमार को फिल्म मिशन रानीगंज में देखा गया, जिसमें उन्होंने  माइनिंग इंजीनियर, जसवन्त सिंह गिल का रोल प्ले किया। इस फिल्म को फैंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, हालांकि इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ओएमजी-2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कमा गई। फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

Exit mobile version