News Room Post

OMG 2: Akshay Kumar ने OMG 2 के लिए नहीं लिया एक रुपया भी, प्रोड्यूसर ने बताई वजह, फिल्म के बजट को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले दिनों कुछ खबरों में ये दवा किया गया था कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म मे 35 करोड़ रूपये चार्ज किए हैं। ‘ओएमजी 2’को लेकर ये दावा भी किया जा रहा था कि इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रूपये है। लेकिन अब हम आपको बता दें कि ये दोनों ही खबरें सरासर झूठी हैं। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। तो अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर असलियत क्या है! अब फिल्म ‘ओएमजी 2’के प्रोड्यूसर अजित अंधारे ने खुद फिल्म के बजट और अक्षय की फीस को लेकर खुलासा किया है। तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…

अमित राय के डायरेक्शन में बनी OMG 2 इसी महीने 11 अगस्त को सनी देओल की ‘ग़दर 2’के साथ रिलीज हुई थी। ग़दर 2 की अफलातून कमाई के बीच अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ये फिल्म डटकर खड़ी है और अच्छी कमाई कर रही है। ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। रिलीज के महज 6 दिनों के भीतर ही फिल्म ने भारत में 79.47 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 108 करोड़ रूपये के पार पहुंच चुका है।

वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रूपये की कमाई करने के बाद अब ओएमजी 2 अब देश में भी सौ करोड़ी क्लब के नजदीक पहुंच चुकी है। इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया पर तैर रहे उन दावों पर रिएक्ट किया है, जिनमें कहा जा रहा कि इस फिल्म के लिए सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 35 करोड़ रूपये लिए हैं और फिल्म का बजट 150 करोड़ है।

अक्षय कुमार ने नहीं ली फीस, प्रोड्यूसर ने बताई वजह

फिल्म ‘ओएमजी 2’के प्रोड्यूसर अजित अंधारे ने ‘पिंकविला’ से बातचीत में बताया कि अक्षय कुमार ने OMG 2 के लिए एक रुपया भी चार्ज नहीं किया है। बल्कि इस फिल्म को बनाने में जो आर्थिक और क्रिएटिव लेवल पर रिस्क था उसमें अक्षय फिल्म के मेकर्स के साथ खड़े रहे। अजित अंधारे ने कहा- ‘हमारा और अक्षय का एक साथ लंबा असोसिएशन और आपसी समझ रही है। ‘ओएमजी’, ‘स्पेशल 26’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के वक्त से एक-दूसरे को समझते हैं। मैं ऐसी स्क्रिप्ट के लिए अक्षय के साथ हमेशा से खड़ा रहा हूं, जो एकदम हटकर हैं, पर बड़ी हैं और मीनिंगफुल भी हैं। अक्षय बिना यह रिस्क ले पाना असंभव था। वह इस फिल्म (OMG 2) में फाइनैंशियली और क्रिएटिवली एक्टिव रूप से जुड़े रहे।’

वहीं अजित ने फिल्म के बजट को लेकर कहा कि ‘ओएमजी 2’ के बजट को भी बहुत बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। फिल्म का बजट कहीं से भी 150 करोड़ नहीं है। एक सोर्स के मुताबिक फिल्म का बजट 50 करोड़ से भी कम है।

Exit mobile version