News Room Post

Akshay Kumar: भारतीय नागरिकता पर बोले सेल्फी किंग अक्षय कुमार, “भारत ही मेरा सबकुछ है”

Akshay Kumar: अक्षय कुमार के साथ हमेशा जो एक विवाद लगा रहता है वो है उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर। अक्षय कुमार की हर फिल्म रिलीज़ के साथ ये विवाद ज़िंदा हो जाता है। कई बार अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता पर उठने वाले सवाल पर जवाब दिए हैं और एक बार फिर सेल्फी सुपरस्टार ने इस पर अपनी बात रखी है।

akshay kumar

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी आज रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं। सेल्फी का रिव्यू आप हमारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। सेल्फी अक्षय कुमार की इस साल की रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है। अक्षय कुमार के लिए साल 2022 बेहद खराब रहा अब देखना ये होगा कि उनका साल 2023 कैसा जाता है। हालांकि सेल्फी एंटरटेनमेंट के लिहाज़ से देखी जाने वाली फिल्म है। अब वो बॉक्स ऑफिस पर कैसे बिजनेस करती है ये तो वक़्त ही बताएगा। अक्षय कुमार के साथ हमेशा जो एक विवाद लगा रहता है वो है उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर। अक्षय कुमार की हर फिल्म रिलीज़ के साथ ये विवाद ज़िंदा हो जाता है। कई बार अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता पर उठने वाले सवाल पर जवाब दिए हैं और एक बार फिर सेल्फी सुपरस्टार ने इस पर अपनी बात रखी है।

अक्षय कुमार ने कहा,”मेरे लिए भारत ही सबकुछ है। जो कुछ कमाया है। जो कुछ है। यहीं से लिया है और ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे मौका मिलता है ये सब करने के लिए। बस बुरा लगता है कि जब लोग बिना कुछ जाने कह देते हैं। जैसे कुछ लोग कैनेडियन कुमार कहकर बुलाते हैं। वो ठीक है लेकिन मेरा पक्ष भी उन्हें जानना चाहिए।

पत्रकार सुधीर चौधरी के साथ हुए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपनी कनाडा नागरिकता पर बात की है। अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में कहा है, “मैंने जैसा आपको बताया था मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं। हर आदमी जब उसका कहीं काम नहीं चल रहा होता है तो वो काम की तलाश में बाहर जाता है। कोई दुबई जाता है तो कोई अमेरिका जाता है। मेरा भी काम नहीं चल रहा था। तो आदमी को काम तो करना ही पड़ेगा। तब मेरी भी फिल्म जब नहीं चल रही थी तब मेरा एक दोस्त कनाडा में रहता था उसने कहा यहां आकर देख। मैंने अप्लाई किया मुझे कनाडा की नागरिकता मिल गई।”

आगे अक्षय कहते हैं, “मेरी सिर्फ दो फिल्म रह गईं थीं और वो इत्तेफ़ाक़ से चल गईं। दोनों फिल्म सुपरहिट हो गईं तो मेरे दोस्त ने कहा फिल्म चल रही हैं। वापस जाओ और काम करो। अब मैं फिर वापस आ गया और फिर और फिल्म चलती गईं और काम चलता गया। मुझे ये ख्याल नहीं रहा कि मैं पासपोर्ट को बदल लूं, लेकिन हां अब मैंने अप्लाई किया हुआ है। पासपोर्ट मैं बदलवा रहा हूं।”

Exit mobile version