News Room Post

Akshay Kumar ने यूट्यूबर के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, गलत खबर दिखाने पर भेजा 500 करोड़ के मानहानि का नोटिस

akshay kumar

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक यूट्यूबर (YouTuber) के खिलाफ 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया है। इसकी वजह यह रही कि यूट्यूबर ने अपने वीडियोज में अक्षय कुमार के नाम पर झूठी और बेबुनियाद खबरों का प्रसार किया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बिहार के यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अक्षय का नाम सुशांत सिंह राजपुत के केस में घसीटा है। राशिद सिद्दीकी की वीडियो में कहा गया है कि अक्षय ने रिया चक्रवर्ती को कनाडा भागने में मदद की थी।

बता दें कि सुशांत की मौत के बाद वैसे ही बॉलीवुड के खिलाफ लोंगों में गुस्सा है। ऐसे में इस संवेदनशील मामले में किसी का भी नाम आना वाकई में गंभीर है। ऐसे में अक्षय कुमार ने इसी वजह यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और उन पर 500 करोड़ के मानहानि का मुकदमा ठोका है। फिलहाल दोनों में से किसी की भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

अक्षय की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उनकी बहु-चर्चित फिल्म लक्ष्मी हाल ही में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो सूर्यवंशी, अतरंगी, बेल बॉटम जैसी फिल्में कतार में हैं।

Exit mobile version