News Room Post

अक्षय कुमार की बड़े मियां-छोटे मियां की होगी अजय देवगन की “मैदान” के साथ भिड़ंत, जानें कितनी बार भिड़ चुके हैं 90tees के ये स्टार्स

नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर आए दिन बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज होती हैं और उनमें क्लैश भी देखने को मिलता है। कई बार तो ऐसा होता है कि दो अच्छे दोस्त रहे स्टार्स भी एक ही दिन फिल्म रिलीज करते हैं। आज हम अच्छे दोस्त और क्लैश की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अजय देवगन की मैदान और अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां एक ही दिन ईद पर रिलीज होने वाली है। हालांकि ये पहली बार नहीं है,जब दोनों को बॉक्स ऑफिस पर क्लैश के साथ देखा गया हो। इतिहास के पन्नों को पलटा जाए तो ऐसा बहुत बार हो चुका है।

अंगारे- प्यार तो होना ही था
साल 1998 में अजय देवगन की प्यार तो होना ही था और अजय देवगन अंगारे एक साल रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों के रिलीज में 1 हफ्ते का अंतर था। उस वक्त अक्षय की फिल्म फ्लॉप हुई थी

दीवाने- धड़कन
अजय की दीवाने 11 अगस्त 2000 को रिलीज हुई थी, जबकि अक्षय कुमार की धड़कन भी 11 अगस्त 2000 को रिलीज हुई थी। इस बार बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का जलवा होता है।

राजू चाचा- खिलाड़ी 420

अजय देवगन की राजू राजा 21 दिसंबर 2000 को रिलीज होती है, जबकि अक्षय की खिलाड़ी 420 29 दिसंबर को रिलीज हुई थी, हालांकि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

रेनकोट- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
अजय देवगन की रेनकोट और अक्षय कुमार की अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों दोनों ही फिल्में 24 दिसंबर 2004 को रिलीज हुई थी और इस साल दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही लेकिन कमाई के मामले में अजय देवगन की फिल्म ज्यादा कमा गई थी।

ऑल द बेस्ट- ब्लू

अजय देवगन की ऑल द बेस्ट और अक्षय कुमार की ब्लू दोनों ही साल 2009 में रिलीज हुई थीं और इस बार अजय देवगन की फिल्म बाजी मार जाती है और अक्षय की फिल्म फ्लॉप हो जाती है।

गोलमाल-3 – एक्शन रिप्ले

अक्षय कुमार की एक्शन रिप्ले और अजय देवगन की फिल्म गोलमाल-3 साल 2010 में 5 नवंबर को रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म बुरी तरह से पिटी थी, जबकि गोलमाल-3 सुपरहिट साबित हुई थी।

Exit mobile version