नई दिल्ली। हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है। फिल्म ने अब तक मात्र 10 करोड़ रूपये का ही कुल कलेक्शन किया है। जबकि फिल्म का बजट 100 करोड़ रूपये से भी अधिक का है। इस तरह से सेल्फी अक्षय कुमार की उन फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है जो सिर्फ फ्लॉप ही नहीं हुईं बल्कि जिन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है। आपको बता दें अक्षय कुमार आज से कुछ महीने पहले अपने सोशल मीडिया पर एक शो का प्रमोशन करने में लगे हुए थे। इस शो का नाम “द एंटरटेनर” है। अक्षय कुमार भारत के बाहर अपने साथी कलाकारों के साथ कई शो करने वाले हैं। जिसका अक्षय कई महीनों से प्रमोशन भी कर रहे थे लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार के एक शो को कैंसिल कर दिया गया है।
अक्षय कुमार के साथ इस शो का हिस्सा नोरा फतेही, दिशा पाटनी, सोनम बाजवा, जसलीन रॉयल, मौनी रॉय और अपारशक्ति खुराना होने वाले हैं। लेकिन हाल ही में इस कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया गया है। इस कॉन्सर्ट का नाम द एंटरटेनर था। जिसमें ये सभी स्टार भारत के बाहर जाकर एक बहुत बड़े कंसर्ट में अपनी कला की प्रतिभा दिखाने वाले थे।
4 मार्च को अक्षय कुमार का कॉन्सर्ट न्यू जर्सी में होना था। लेकिन अब वो कैंसिल हो गया है। जिसके बारे में बात करते हुए शो के प्रमोटर जरूर जेटली का कहना है जो शो 4 मार्च को होने वाला था वो अब कैंसिल हो गया है। अरुण जेटली ने शो के कैंसलेशन का कारण टिकटों की धीमी बिक्री को बताया है। उनका कहना है कि इस शो की बेहतर मार्केटिंग नहीं हुई है। इसके अलावा जो सहयोग मार्केटिंग के लिए होना चाहिए था उस हिसाब से सपोर्ट नहीं मिला है। उन्होंने ये भी कहा कि जिन्होंने भी इस शो के लिए टिकट खरीदें हैं उनके रूपये वापस किए जाएंगे।
इसके अलावा “द एंटरटेनर” के अन्य शो उसी हिसाब से होने के लिए तय हैं। आपको बता दें अपने अन्य शो के लिए लगभग सभी स्टार अमेरिका पहुंचने वाले हैं। इस शो की रिहर्सल मुंबई में की गई थी। इन कॉन्सर्ट में अक्षय कुमार अपने कई प्रचलित ट्रैक्स के रीमिक्स वर्जन पर डांस करने वाले हैं।