News Room Post

Tum Kya Mile Song Out: आलिया और रणवीर की सिजलिंग केमिस्ट्री जगा देगी रोमांस, अरिजीत-श्रेया की आवाज में रोमांटिक ट्रैक आउट

Tum Kya Mile Song Out: यह आलिया का पहला शूट है, जिसे उन्होंने अपनी बेटी राहा के जन्म के बाद किया था। आपको बता दें कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज होगी।

नई दिल्ली। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का गाना ‘तुम क्या मिले’ रिलीज किया जा चुका है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। फीमेल वोकल श्रेया घोषाल ने दिए हैं। ‘तुम क्या मिले’ गाने के बोल गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। वहीं गाने को संगीतकार प्रीतम ने अपने म्यूजिक से सजाया है। रिलीज होने के साथ ही ये गाना ट्रेंड करने लगा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है।

बात अगर ‘तुम क्या मिले’ गाने की करें तो बर्फ के चादर से लिपटी हसीन वादियों के बीच शिफॉन की साड़ी में लिपटी आलिया भट्ट वाकई पुराने बॉलीवुड के दिनों को याद करने पर मजबूर कर देती हैं। गाने के वीडियो में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का इंटेंस रोमांस साफ़ नजर आता है। ‘गली बॉय’ के बाद आलिया और रणवीर की ये साथ में दूसरी फिल्म है और दोनों कलाकारों की बॉन्डिंग और सिजलिंग केमिस्ट्री गानें में भी साफ़ झलकती है।

गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें कुछ नया जैसा नहीं है। टिपिकल बॉलीवुड अंदाज, बर्फीली वादियां, साड़ी में लिपटी हीरोइन और लैविश सेट्स ये सब आप कई बार देख चुके हैं। गाने के कई सीन्स देखकर लगेगा कि करण जौहर ने अपने ही फिल्मों के पुराने फॉर्मेट को रिपीट किया है।

लेकिन अरिजीत की आवाज इस सब के बीच कही न कही फबती है। वीडियो की बात छोड़ दे तो गाना सुकून भरा है और फिल्म कैसा भी बिजनेस करे ये तो हम नहीं बता सकते पर इतना जरूर कह सकते हैं कि ‘केसरिया’ के तरह ‘तुम क्या मिले’ भी लोगों की जुबान पर कुछ दिनों तक तो जरूर रहेगा।

‘तुम क्या मिले’ को रिलीज करने के कुछ समय पहले ही फिल्म के निर्माता करण जौहर ने एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया करण ने लिखा- ‘कुछ ही घंटों में ‘तुम क्या मिले’ आपका हो जाएगा। मैं एक ऐसा गाना बनाना चाहता था, जिसके जरिए मैं अपने गुरु यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि दे सकूं। मैं इस गाने की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गया था।’

करण ने इसी के साथ ये खुलासा भी किया कि यह आलिया का पहला शूट है, जिसे उन्होंने अपनी बेटी राहा के जन्म के बाद किया था। आपको बता दें कि फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज होगी।

Exit mobile version