News Room Post

Alia Bhatt Kanyadaan Ad: ‘कन्यादान’ ऐड पर Kangana Ranaut ने Alia Bhatt को लगाई झाड़, दी ये नसीहत

kangna

नई दिल्ली। बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहती है। कंगना किसी भी बात पर खुलकर राय देती है यही कारण भी है कि अक्सर लोग उनके निशाने पर रहते हैं। एक बार फिर कंगना रनौत अपने इसी अंदाज को लेकर चर्चा में है। इस बार कंगना के निशाने पर और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हैं। जिसके विज्ञापन पर कंगना ने अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, आलिया भट्ट का हाल ही में नया ऐड सामने आया है जिसमें वो दुलहन के रूप में नजर आ रही हैं। इसी ऐड पर अब कंगना ने Alia Bhatt को नसीहत दी है।

दरअसल, आलिया भट्ट का ये विज्ञापन मान्यवर का है। इस विज्ञापन में आलिया भट्ट को दुल्हन के रूप में तैयार किया गया था और कन्यादान की परंपरा दिखाई गई है, जिसे लेकर सवाल उठाया गया है। कन्यादान की जगह कन्यामान की मांग की गई है। हिंदू संस्कृति में कन्यादान को सबसे बड़ा दान माना जाता है। ऐसे में जब ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर लोगों ने देखा, वैसे ही लोग भड़क गए। लोगों ने इस विज्ञापन को फेक फेमिनिज्म का करार दिया है।

इसी विज्ञापन पर अब कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा। उन्होंने आलिया को पोस्टे में टैग करते हुए ऐड के आइडिया पर सवाल उठाए और लिखा कि फायदे के लिए ग्राहकों के साथ ‘धर्म और अल्पकसंख्यिक-बहुसंख्याक की राजनीति’ के जरिए जोड़-तोड़ करना बिल्कुल ठीक नहीं है। कंगना ने आगे लिखा, “सभी ब्रांड्स से विनम्र निवेदन है कि धर्म, माइनॉरिटी, मेजॉरिटी पॉलिटिक्सह को चीजें बेचने के लिए इस्तेयमाल ना करें. इस चालाकी के साथ ऐड के माध्यम से लोगों को बांट कर भोले-भाले उपभोक्ताओं को मेनूपुलेट न करें.” कंगना के इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनका सपोर्ट किया है। एक यूजर ने कंगना के लिए कहा, “आप अकेली एक्ट्रेस हैं जो ऐसे मजबूती से स्टैंड लेती हैं.” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “आपने बिल्कुल सही कहा है.”

क्यों विज्ञापन पर भड़के लोग?

दरअसल इस विज्ञापन में आलिया को दुल्हन के रूप में दिखाया गया है, जब वह अपने होने वाले पति के साथ मंडप में बैठी हैं। साथ ही वह हर उस पल याद करती दिख रही हैं, कि कैसे उनके परिवार ने उन्हें एहसास दिलाया कि वो पराया धन है। मन ही मन वह सोचती दिख रही हैं कि ‘क्या मैं दान की जाने वाली वस्तु हूं? केवल कन्यादान ही क्यों। नया विचार कन्यामान। वहीं अब इस विज्ञापन को लेकर लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए है, साथ ही आलिया भट्ट को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है।

यहां देखें किसने क्या कहा-

Exit mobile version