News Room Post

Gangubai Kathiawadi: आलिया में आया गंगूबाई का भूत!, रणबीर कपूर ने भंसाली से शिकायत करते हुए बताई एक्ट्रेस की हालत

Gangubai Kathiawadi: संजय लीला भंसाली ने कहना है कि आलिया ने फिल्म में ना केवल किरदार को निभाया है, बल्कि उसे जीया भी है। वहीं फिल्म के गाने ‘ढोलिडा’ पर बात करते हुए भंसाली ने एक्ट्रेस के डांस की भी खूब तारीफ की।

नई दिल्ली। इन दिनों आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म “गंगूबाई काठियावाड़ी” (Gangubai Kathiawadi) को लेकर चर्चा में बनी हुईं है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर आलिया की फिल्म चर्चा में बनी हुई है। फैंस क्यूट लूकिंग आलिया के गंगूबाई लूक का काफी पंसद कर रहे हैं। 25 फरवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट खुद को काफी तैयार किया था। आलिया भट्ट पर गंगूबाई काठियावाड़ी का किरदार कुछ इस तरह चढ़ गया था कि उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी उनसे परेशान हो गए थे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संजय लीला भंसाली ने बताया कि किस तरह आलिया अपने किरदार का ही एक हिस्सा बन गई थीं। सेट के अलावा घर पर भी आलिया गंगूबाई के लुक में रहना पंसद करती थीं।

रणबीर कपूर ने की थी भंसाली से शिकायत

फिल्म में आलिया भट्ट ने एक मासूम लड़की से वैश्यालय की मालकिन बनने तक का रोल प्ले किया है। आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस को लेकर भंसाली ने बताया, “मुझे लगता है कि वह असल जिंदगी में भी आलिया भट्ट से ज्यादा गंगूबाई बन गई थी। रणबीर कपूर ने मुझसे शिकायत की थी कि वह घर पर भी गंगूबाई की तरह बात करती हैं।”

संजय लीला भंसाली ने कहना है कि आलिया ने फिल्म में ना केवल किरदार को निभाया है, बल्कि उसे जीया भी है। वहीं फिल्म के गाने ‘ढोलिडा’ पर बात करते हुए भंसाली ने एक्ट्रेस के डांस की भी खूब तारीफ की।

Exit mobile version