News Room Post

HBD Alia Bhatt: 30 साल की हुई आलिया भट्ट, जानिए क्यों प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर एक्ट्रेस हुई ट्रोल

ALIA1

नई दिल्ली। बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती है लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और शानदार एक्टिंग से ये मुकाम हासिल किया है। आलिया पर कई लोगों ने यह आरोप लगाए कि वह महेश भट्ट की बेटी है लेकिन उन्होंने अपने दम और अपनी कड़ी मेहनत से ये नाम कमाया। आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को मुम्बई में हुआ था। यह बॉलीवुड के डायरेक्टर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी है। महेश भट्ट ने दो शादी की थी उनकी पहली पत्नी से दो बच्चे पूजा और राहुल भट्ट है, लेकिन लोग आलिया को महेश भट्ट और पूजा भट्ट की बेटी कहते थे। हालांकि, आलिया ने कभी भी ट्रोलर्स की इस बात पर रिएक्ट नहीं किया। वहीं द कपिल शर्मा के शो में एक बार उन्होंने कहा था कि मेरे लिए अब तक कि सबसे घटिया अफवाह है कि मैं पूजा भट्ट और महेश भट्ट की बेटी हूं। आलिया की एक बहन शाहीन भट्ट है। आलिया आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही है। आइए अभिनेत्री के 30वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं-

आलिया की पर्सनल लाइफ

आलिया भट्ट अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय रही है। कभी उन्हें उनके नॉलेज को लेकर ट्रोल किया गया तो कभी फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के लिए ट्रोल किया गया। लेकिन आलिया ने इन सब ट्रोलर्स का मुंह अपने काम के जरिए बंद किया। गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में अभिनेत्री ने अपनी शानदार एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया। इस फिल्म के लिए आलिया ने काफी तारीफें बटोरी। वहीं आलिया के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने रणबीर कपूर से शादी की और दोनों कपल की एक बेटी भी है।

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया ने कई फिल्मों में काम किया है। इन्होंने फिल्म student of the year से अपना डेब्यू किया। इस फिल्म में आलिया की क्यूटनेस को हर किसी ने सराहा। इसके बाद आलिया 2 स्टेट्स, डार्लिंग, गली ब्वॉय, गंगूबाई काठियावाड़ी, डियर जिंदगी, ब्रह्मास्त्र, आरआरआर जैसी फिल्में कर चुकी है। इसके अलावा एक्ट्रेस रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, हार्ट ऑफ स्टोन जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है।

Exit mobile version