News Room Post

National Film Awards: अवॉर्ड जीतने के बाद खुशी से गदगद हुए अल्लू अर्जुन और कृति सेनन, फोटोज पोस्ट कर फैंस का जताया दिल से आभार

National Film Awards: कृति सेनन और अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और फैंस को दिया है। अल्लू अर्जुन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है।

allu arjun-kriti senon

नई दिल्ली। कल देर शाम 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की लिस्ट आ चुकी है, जिसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने परचम लहरा दिया है। इस बार साउथ इंडस्ट्री की झोली में 11 अवॉर्ड गिरे हैं और ये साउथ के फैंस के लिए बहुत गर्व की बात है। ऐसा पहली बार है जब किसी साउथ सुपरस्टार ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है। जी हां, अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है, जबकि आलिया को गंगूबाई और कृति सेनन को मिली के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। अब अल्लू अर्जुन और कृति सेनन ने दिल से फैंस को धन्यवाद दिया है।


दिल से अल्लू-अर्जुन ने किया फैंस का शुक्रिया

कृति सेनन और अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और फैंस को दिया है। अल्लू अर्जुन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने एक खुशी मनाती फोटो शेयर कर लिखा- “पूरे देश में विभिन्न श्रेणियों और भाषाओं के सभी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई। आपकी उपलब्धियाँ सचमुच सराहनीय हैं, और मैं देश के कोने-कोने से मिल रहे प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं। इस सब से सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं। प्यार के लिए धन्यवाद…दिल से।


माता-पिता के साथ कृति ने शेयर की फोटोज

वहीं कृति सेनन ने अपने माता-पिता, अपने दोस्तों और करीबियों के साथ सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं,जिसमें वो अपनी जीत का जश्न मनाती दिख रही हैं। प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- प्यार और प्रियजनों से घिरा हुआ….मेरे दिल में बहुत आभार। पोस्ट की गई फोटो में कृति अपनी मां और पिता दोनों के साथ दिख रही हैं। एक्ट्रेस के माता-पिता भी उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं। फैंस भी दोनों को अवॉर्ड मिलने से काफी खुश हैं और दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version