News Room Post

Aly Goni और Jasmine Bhasin का नया वीडियो वायरल, मस्ती करते नजर आए Jasly

aly jasmine

नई दिल्ली। बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के लव बर्ड्स अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) की जोड़ी काफी फ्रेश है और दोनों की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। ऐसे में फैंस दोनों को साथ में काफी पसंद करते हैं। हाल ही में अली ने सोशल मीडिया पर जैस्मिन संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, अली ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउट पर शेयर किया है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो को पोस्ट करने से जैस्मीन नाराज हो गई हैं, क्योंकि अली ने उन्हें बिना बताए इसे शेयर कर दिया।

अली गोनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत सोचा बाहर जाके सब की तरह पोज मारेंगे अच्छे व्यू के साथ, लेकिन हम दोनों आलसी हैं तो यही हो पाया हमसे देखलो।’

अली की इस पोस्ट पर जैस्मिन का रिएक्शन आया और उन्होंने लिखा, ‘हाहाहा, तुमने मुझसे बिना पूछे इसे पोस्ट कर दिया अली’। इसके साथ गुस्से वाला इमोजी भी बनाया है। इस पर अली ने रिप्लाई किया- ‘बिना पूछे चीजें करने का मजा ही कुछ और है।’

बिग बॉस के खत्म होने के बाद दोनों को कई बार साथ देखा गया है। दोनों अक्सर साथ में आउटिंग करते हुए नजर आते हैं। दोनों की तस्वीरें और वीडियोज वायरल होती रहती है।

Exit mobile version