News Room Post

Jawan Poster: ‘मैं अच्छा हूं या बुरा हूं… 30 दिन में पता लगाने लेना’, जवान का नया पोस्टर शेयर कर बोले किंग खान

नई दिल्ली। फिल्म पठान की सफलता के बाद अब बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख के फैंस उनकी अपकमिंग मूवी ‘जवान’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। मूवी रिलीज से पहले सुर्खियों में है। फिलहाल फिल्म के रिलीज होने में एक महीने का समय शेष रह गया है। यानी आज से ठीक एक महीने बाद 7 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं जवान की रिलीज होने से पहले किंग खान फैंस के साथ फिल्म से जुडी हर अपडेट शेयर कर रहे हैं। इसी क्रम में अब शाहरुख ने फिल्म का नया पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। इसके अलावा पोस्टर के जरिए एक्टर ने फैंस को फिल्म में अपने कैरेक्टर को लेकर अहम बात भी बताई है। इस पोस्टर में किंग खान गंजे लुक, हाथ में पिस्टल और आंखों में चश्मा लगाए हुए है।

एक्टर का लुक एकदम खतरनाक लग रहा है जिसको देखकर फैंस के बीच एक्साइमेंट और बढ़ गया है कि SRK मूवी में विलेन के अवतार भी दिखेंगे या फिर निगेटिव किरदार के जरिए कुछ पॉजिटिव करेंगे। बरहाल अभिनेता शाहरुख खाने ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ”मैं अच्छा हूं या बुरा हूं… 30 दिन में पता लगाने लेना, आप रेडी है?

इसके अलावा किंग खान ने अपने ट्विटर पर एक जवान का वीडियो भी शेयर किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ये 30 दिन भी गुजर जायेंगे..टिक टॉक। बता दें कि फिल्म Jawan दुनियाभर में 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी।

फिल्म के कलाकार की बात करें तो शाहरुख खान के अलावा साउथ अभिनेत्री नयनतारा, प्रियामणि, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक मुख्य किरदार में है। इससे पहले फिल्म का गाना जिंदा बंदा है रिलीज किया गया था। जिसमें किंग खान जमकर थिरकते हुए नजर आए।

Exit mobile version