News Room Post

Amazon Prime OTT Releases in January 2023: जनवरी 2023 में ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर देखें ये शो और वेब सीरीज, पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। साल 2023 में एक बार फिर से दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है। नई सीरीज और फिल्म दर्शकों का इंतज़ार कर रही हैं। एक बार फिर से दर्शक नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज़्नी हॉटस्टार जैसे प्लेटफार्म पर अपने मनपसंद की फिल्म और वेब सीरीज देख सकते हैं। जनवरी में जो भी वेब सीरीज और फिल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने हैं उसकी जानकारी हम यहां पर आपको देते रहेंगे जिससे आपसे मनोरंजन की शृंखला भूलने न पाए। यहां हम आपको जनवरी 2023 में अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने कुछ शो और फिल्म के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं। अमेज़न प्राइम ओटीटी प्लेटफार्म पर कई प्रकार की फिल्म और वेब सीरीज रिलीज़ होते ही रहती हैं यहां आपको फिल्म और वेब सीरीज से जुड़ी अपडेट मिलती रहेगी।

Honk for Jesus, Save Your Soul

रिलीज़ डेट – 3 जनवरी

प्लेटफार्म – अमेज़न प्राइम

Honk for Jesus, Save Your Soul

यह एक कॉमेडी ड्रामा है जिसे 3 जनवरी को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा। सितंबर में इस फिल्म को रिलीज़ किया गया था। जिसमें आपको व्यंग्य करते हुए ड्रामा देखने को मिलेगा। अगर आप कोई हंसी मजाक और व्यंग्य से जुड़ा ड्रामा देखना चाहते हैं तो आप इसे 3 जनवरी को अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।

The Rig Season 1

रिलीज़ डेट – 6 जनवरी

प्लेटफार्म – अमेज़न प्राइम

The Rig Season 1

यह कहानी उन श्रमिकों की है जो एक रहस्य्मय कोहरे में घिर जाते हैं। जिसके बाद कई शक्तियां उन्हें घेर लेती हैं। 6 एपिसोड की इस सीरीज को 6 जनवरी को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा। इस वेब सीरीज में एमिली हैम्पशायर, और ईएन ग्लेन ने काम किया है। यह एक थ्रिलर सीरीज है जिसे आप अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर 6 जनवरी के बाद देख सकते हैं।

Jurassic World: Dominion

रिलीज़ डेट – 6 जनवरी

प्लेटफार्म – अमेज़न प्राइम

Jurassic World: Dominion

6 जनवरी से आप इस फिल्म को भी अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं। एक और एडवेंचर से जुड़ी कहानी आपको इसमें देखने को मिलती है। जिसमें बड़े डायनासोर आपको थ्रिल और डराने वाले हैं। एक बार फिर से 6 जनवरी को तैयार हो जाइए ढेर सारे मनोरंजन के लिए क्योंकि अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन आप देख सकते हैं।

The Test Season 2

रिलीज़ डेट – 13 जनवरी

प्लेटफार्म – अमेज़न प्राइम

The Test Season 2

यह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। जिसके दूसरे सीजन को 13 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। इस सीरीज में दोनों सीजन को मिलाकर कुल 12 एपिसोड हैं। क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी नाथन ल्यॉन और पैट कम्मिंस आपको इसमें देखने को मिलते हैं। 2018 में हुए सैंडपेपर घोटाले के बाद कैसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम खुद को खड़ा करती है इसमें यही देखने को आपको मिलता है। जिसे आप अमेज़न प्राइम के ओटीटी पर देख सकते हैं।

Shotgun Wedding

रिलीज़ डेट – 27 जनवरी

प्लेटफार्म – अमेज़न प्राइम

Shotgun Wedding

ये ऐसी लड़के और लड़की की कहानी है जो अपनी शादी के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग पर अपने परिवार वालों को बुलाते हैं। लेकिन उस वेडिंग में ही उनके परिवार वालों को बंधक बना लिया जाता है। अब क्या वो अपने परिवार वालों को इस मुसीबत से निकाल पाएंगे और निकालेंगे तो कैसे। इसीपर आधारित इस फिल्म की कहानी है जिसे आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।

An Action Hero

रिलीज़ डेट – 27 जनवरी

प्लेटफार्म – अमेज़न प्राइम

An Action Hero

आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत अभिनयकृत फिल्म ऐन एक्शन हीरो को आप अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसे दिसंबर में सिनेमाघर में रिलीज़ किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का इसे अधिक प्यार नहीं मिला था इसके अलावा क्रिटिक को फिल्म भी कुछ ख़ास पसंद नहीं आई थी। फिलहाल फिल्म को आप अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं।

Exit mobile version