News Room Post

Amazon Prime Horror Movies : अगर आप डरावनी फिल्मों के हैं शौकीन तो अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं ये टॉप 5 हॉरर फिल्में…

saw

नई दिल्ली। अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो अमेजन प्राइम पर कई डरावनी फिल्में हैं। जो आपको डरा सकती हैं। इस लिस्ट में हम आपको अमेजन की टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो साल 2021 में ही रिलीज हुई है। ये सभी हॉलीवुड फिल्में हैं, जिन्हें हिंदी में भी डब किया गया है। इन टॉप 5 हॉरर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं-

SAW

इस लिस्ट में पहले नंबर पर है फिल्म SAW, इस फिल्म के कुल 7 पार्ट रिलीज हुए हैं। ये फिल्म एक ऐसे साइको किलर की कहानी है जो काफी भयानक और दर्दनाक तरह से लोगों को मारता है। इस फिल्म में खूब खून-खराबे के सीन हैं।

HOST

इस लिस्ट में दूसरी फिल्म है HOST, ये फिल्म जूम मीटिंग के दौरान हुई डरावनी हरकतों पर आधारित है। इसमें दिखाया जाता है कि कैसे जूम मीटिंग के दौरान लोगों के घरों में अजीब गतिविधियां महसूस होती हैं। बाद में उन्हें पता चलता है कि जूम के जरिए ही कोई उनके घर में प्रवेश करता है जिससे निजात पाना मुश्किल है।

LIGHTS OUT

इस लिस्ट में तीसरा नाम है फिल्म LIGHTS OUT का, जो अमेजन प्राइम पर मौजूद फिल्मों में सबसे डरावनी बताई जाती है। फिल्म एक ऐसे भूत के बारे में है जो अंधेरा होते ही और ताकतवर हो जाता है। कहा जाता है कि जनका दिल कमजोर होता है उन्हें ये फिल्म नहीं देखने की सलाह दी जाती है।

BEFORE I WAKE

ये फिल्म हिंदी डबिंग में उपलब्ध है, जिसमें एक ऐसे बच्चे की कहानी दिखाई गई है जो सोने से डरता है। एक कपल ने इस बच्चे को गोद लिया है और उन्हें इसके बारे में कुछ खास पता नहीं है। ये बच्चा जो सपने देखता है वो सच हो जाता है।

TUMBAAD

अमेजन पर मौजूद डरावनी फिल्मों की बात हो और TUMBAAD की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये फिल्म लालच को लेकर एक मैसेज देती है। ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई। यही कारण है कि इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.3 रेटिंग मिली है।

Exit mobile version