News Room Post

Amazon Prime Video अब भारत में फिल्में करेगा Co-produced, अक्षय कुमार स्टारर ‘राम सेतु’ के साथ होगी शुरुआत

Ram Setu

नई दिल्ली। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने बड़ा ऐलान किया है। अमेजन अब भारत में बनने वाली उन फिल्मों को Co-produced करेगा, जो सीधे सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इसकी शुरुआत अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म राम सेतु (Ram Setu) के साथ हो रही है। इस फिल्म में प्राइम वीडियो ने केप ऑफ गुड फिल्म्स, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट और लायका प्रोडक्शंस के साथ मिलकर सह-निर्माण करने की घोषणा की है। प्राइम वीडियो की सह-निर्मित ये पहली फिल्म होगी, जो प्लेटफॉर्म से पहले सीधे सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म राम सेतु अक्षय कुमार की बड़ी फिल्म है, जिसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं। उनके अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी अहम रोल में है। बता दें कि द्विवेदी ने अक्षय को यशराज बैनर की फिल्म पृथ्वीराज में निर्देशित किया है, जो इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है।

आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग का मुहूर्त 18 मार्च को अयोध्या में किया जाएगा। फिल्म में अक्षय भगवान राम के अस्तित्व की खोज करते हुए नजर आएंगे। जब से अक्षय ने इस फिल्म का ऐलान किया है तब से फैंस भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस तरह का रोल अक्षय पहली बार निभाते नजर आएंगे।

‘राम सेतु’ की शूटिंग डेट्स फाइनल हो चुकी हैं। जिसके बाद से अक्की अप्रैल से इस प्रोजेक्ट को शुरू कर देंगे। जल्दी ही वो फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। ये फिल्म देश के अलग-अलग हिस्सों में शूट होगी।

आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय ने दिवाली पर फिल्म की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था, ”इस दीपावली,भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों – युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाये जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखे।इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है – राम सेतु आप सबको दीपावली की शुभ कामनाएं।”

Exit mobile version