News Room Post

Sameer Wankhede: भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे समीर वानखेड़े, विजिलेंस जांच शुरू

sameer vankhede

मुंबई। मुंबई में ड्रग्स केस की जांच से चर्चा में आए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े  (Sameer Wankhede) की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। उनके खिलाफ यूं तो कई आरोप लगते रहे हैं। लेकिन अब उनके खिलाफ विजिलेंस विभाग की जांच शुरू हो गई है। इतना ही उनके इस जांच के चलते उनके पद पर भी तलवार लटक रही है।

जानें NCB के डिप्टी डायरेक्टर ने क्या कहा-

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पद पर भी अब तलवार लटक रही है। वो अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं इस पर भी संशय है। NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह का भी इस मामले पर बयान आया है। उनका कहना है कि समीर वानखेड़े पर लगे भ्रष्टचार के आरोपों की विजिलेंस जांच हो रही है। उनके पद पर बने रहने के सवाल पर ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि इस मामले पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

दिल्ली आ रहे वानखेड़े

आपको बता दें कि इन विवादों के बीच समीर वानखेड़े मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं। जहां उन्हें लेकर काफी चर्चा हो रही है। NCB में उनको लेकर आंतरिक जांच भी हो रही है। बता दें कि ज्ञानेश्वर सिंह ने इस जांच को सुपरवाइज कर रहे हैं। इसकी जानकारी खुद ज्ञानेश्वर सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि वो पद पर रहेंगे या नहीं, इसपर कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि जांच अभी शुरू हुई है।

बता दें कि NCB पर लगे आरोपों पर DG NCB को मुंबई NCB के अधिकारियों ने मेल के जरिए एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में समीर वानखेड़े किसी रिव्यू मीटिंग के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान डीजी सत्य नारायण प्रधान समीर से NCB पर लगे आरोपों पर भी बात करेंगे।

Exit mobile version