News Room Post

Ameesha Patel: OTT के परोसे जा रहे एडल्ट कंटेंट पर भड़की अमीषा पटेल, बोलीं- ‘परिवार संग देखने लायक…’

Ameesha Patel: मीडिया इंट्रैक्शन्स में एक्ट्रेस फिल्म को जमकर प्रमोट तो कर रही है साथ ही कई ऐसे स्टेटमंट भी दे रही हैं जिसके बाद हर तरह केवल उनकी ही चर्चा हो रही है। अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपने एक स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या कहा है ऐसा अमीषा पटेल ने...

Ameesha Patel

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों खूब चर्चा में है। एक्ट्रेस लंबे समय बाद फिल्म ‘गदर 2’ से एक्ट्रेस सिनेमाघरों में वापसी कर रही है। इस फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में एक्ट्रेस इस वक्त लगातार मीडिया इंट्रैक्शन्स कर रही है। मीडिया इंट्रैक्शन्स में एक्ट्रेस फिल्म को जमकर प्रमोट तो कर रही है साथ ही कई ऐसे स्टेटमंट भी दे रही हैं जिसके बाद हर तरह केवल उनकी ही चर्चा हो रही है। अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपने एक स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या कहा है ऐसा अमीषा पटेल ने…

दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर परोसे जाने वाले कंटेट को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि जिस तरह का कंटेंट ओटीटी पर दिख रहा है वो सही नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे लोग नाती-नातिन या फिर पोते-पोती के साथ बैठकर देखा जाए। परिवार संग बैठकर देखने लायक कोई कंटेंट ही नहीं दिख रहा।

होमोसेक्शुअल फिल्में और वेब सीरीज पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि पैरेंट्स को इन कंटेंट को देखने के दौरान बार-बार बच्चों की आंखें बंद करनी पड़ेगी। एक्ट्रेस ने साफ तौर पर कहा कि लोग एकदम साफ सुथरा सिनेमा देखना चाहते हैं लेकिन ऐसा कुछ दिख नहीं रहा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी। उस दौरान फिल्म को काफी सफलता मिली थी। इसी कारण अब मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट फिल्म ‘गदर 2’ को बनाया है। फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। आने वाले अगस्त महीने की 11 तारीख को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में एक्ट्रेस अमीषा पटेल ‘सकीना का’ का किरदार निभाएंगी। तो वहीं, एक्टर सनी देओल फिल्म में ‘तारा सिंह’ के किरदार में नजर आएंगे। अब देखना होगा कि क्या ‘गदर 2’ पहले की तरह लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं।

Exit mobile version