News Room Post

Ameesha Patel Birthday: 47 साल की हुई अमीषा पटेल, जब एक्ट्रेस ने अपने ही पिता पर लगाए थे गंभीर आरोप!

Ameesha Patel Birthday: अमीषा पटेल जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है उतना ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रही है। एक्ट्रेस का नाम तब काफी सुर्खियों में आया जब उन्होंने अपने ही पिता पर गंभीर आरोप लगाया। अमीषा ने अपने ही पिता पर पैसों की हेरा-फेरी का आरोप लगाया।

Ameesha Patel

नई दिल्ली। फिल्म गदर-2 की शकीना तो सबको याद ही होगी। इस फिल्म ने सबके दिल में एक बेहतरीन छाप छोड़ी थी। हालांकि, अमीषा ने फिल्म कहो ना प्यार है से फिल्मों में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती फिल्मों से ही सबके दिलों पर राज कर लिया था। अमीषा पटेल आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस का जन्म 09 जून को 1976 को मुम्बई में हुआ था। एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। इनकी हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाई है। एक्ट्रेस ने वैसे तो कई फिल्में की है लेकिन जो उपलब्धि शकीना बनकर एक्ट्रेस को मिली वो किसी और फिल्म में नहीं मिली। आइए चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस के 47वें जन्मदिन पर इनसे जुड़ी दिलचस्प बातें-

अमीषा पटेल ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप

अमीषा पटेल जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है उतना ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रही है। एक्ट्रेस का नाम तब काफी सुर्खियों में आया जब उन्होंने अपने ही पिता पर गंभीर आरोप लगाया। अमीषा ने अपने ही पिता पर पैसों की हेरा-फेरी का आरोप लगाया। एक्ट्रेस के मुताबिक, इनके पिता ने 12 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी की और उन पैसों का गलत इस्तेमाल कर रहे है। अमीषा ने अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजा था।

विवादों में फिल्म गदर-2 आई 

वहीं अमीषा की अपकमिंग फिल्म गदर-2 फिर से विवादों में आ गई है। दरअसल, अमीषा पटेल और सनी देओल गुरुद्वारे के पास एक रोमांटिक सीन कर रहे है जिसमें सनी देओल अमीषा को पकड़े हुए है। इनके इस सीन से SGPC ने आपत्ति जताई है और कहां कि सनी देओल खुद सिख परिवार से होकर उन्हें गुरुद्वारे की मर्यादा नहीं पता। SGPC ने कहा हर गुरुद्वारों की अपनी एक मर्यादा होती है। SGPC ने इस सीन को काटने को कहा है जबकि यह सीन फिल्म का क्लाइमैक्स सीन है।

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

अमीषा पटेल एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो मुख्य रूप से कुछ तेलुगु फिल्मों के साथ हिंदी फिल्मों में दिखाई देती हैं। उन्होंने 2000 में रोमांटिक थ्रिलर फिल्म कहो ना प्यार है से अपने अभिनय की शुरुआत की, जो समीक्षकों और व्यावसायिक रूप से सफल रही और उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए जी सिने अवार्ड के अलावा अन्य कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

अमीषा पटेल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। अभिनेत्री एक से बढ़कर एक पोज देती है। इनकी हर फोटो पर फैंस प्यार लुटाते है। 47 की उम्र में भी अमीषा कई अभिनेत्रियों को मात देती है।

Exit mobile version