News Room Post

Aishwarya Rai drops Bachchan surname: तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय ने अपने नाम से हटाया ”बच्चन” सरनेम, इस हालिया Video से मचा बवाल

नई दिल्ली। बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय ने बीती रात दुबई में आयोजित ग्लोबल विमेंस फोरम इवेंट में शिरकत की। अब इस कार्यक्रम से कई वीडियोज सामने आ रहे हैं। एक्ट्रेस इन वीडियोज में नीले रंग के खूबसूरत गाउन में नजर आ रही हैं। इस एम्ब्रॉइडरी गाउन के साथ स्मोकी आईज, बड़े-बड़े आई लैशेज, हल्के कर्ल बाउंसी हेयर, ग्लॉसी बेज लिपस्टिक और बड़े-बड़े ईयरिंग के साथ ऐश्वर्या ने अपने लुक को कंप्लीट किया है, जिसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है। हलांकि, इस इवेंट से सामने आई वीडियोज में जिस चीज़ ने फैंस और नेटिजन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा, वो था ऐश्वर्या के बैकग्राउंड में एलईडी पर प्रदर्शित उनका नाम। इस वीडियो में एक्ट्रेस का नाम ऐश्वर्या राय- इंटरनेशनल स्टार लिखा था, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।

ऐश्वर्या ने हटाया बच्चन सरनेम:

दरअसल, इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या जब स्टेज पर आईं तो बैकग्राउंड में लगे बड़े से एलईडी पर उनका नाम प्रदर्शित हुआ जिसमें लिखा था ”ऐश्वर्या राय- इंटरनेशनल स्टार” इस नाम के साथ ”बच्चन” सरनेम नहीं था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एक बार फिर ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ को लेकर सनसनी मच गई है। ऐश्वर्या के नाम से बच्चन गायब होने के बाद एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि आपको बता दें कि ऐश्वर्या के इंस्टाग्राम प्रोफाइल में अभी भी उनका नाम ऐश्वर्या राय बच्चन ही है।

कई महीनों से चल रही तलाक की खबरें:

बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें बीते कई महीनों से चल रही हैं। इन खबरों को सबसे ज्यादा हवा तब मिली थी जब देश की सबसे बड़ी शादी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या, बच्चन परिवार से अलग अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। इसके अलावे भी बीते कई महीनों से ऐश्वर्या और अभिषेक साथ नजर नहीं आ रहे हैं।

बीते दिनों ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या की जन्मदिन पार्टी से भी बच्चन परिवार और खुद अभिषेक नदारद दिखे। ऐसे में अब ऐश्वर्या के नाम से बच्चन सरनेम के गायब होने से सेपरेशन की खबरों को और जोर मिलता है। हालांकि अभिषेक और ऐश्वर्या या बच्चन परिवार की तरफ से इस बात पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version