News Room Post

Katrina Kaif Photos: ‘टाइगर 3’ की चर्चा के बीच सूट पहने नजर आईं कैटरीना कैफ, सादगी देख दिल हारे फैंस

Katrina Kaif Photos: बीते दिन कैटरीना कैफ ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए फिल्म ‘टाइगर 3’ का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद से ही फैंस में कैटरीना कैफ और सलमान खान को साथ देखने के लिए एक्साइटिड हैं। अब इस बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर लोगों का दिल जीत लिया है।

Katrina Kaif Photos

नई दिल्ली। कैटरीना कैफ के पास बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस होने का टैग तो है ही साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो खासा चर्चा में रहती हैं। अपने पति विक्की कौशल संग कैटरीना कैफ खास बॉन्ड शेयर करती हैं। न सिर्फ पति बल्कि अपने देवर सनी कौशल और सास-ससुर के साथ भी एक्ट्रेस का रिश्ता प्यार भरा है। सोशल मीडिया पर कई बार देखा गया है जब एक्ट्रेस अपने परिवार और पति विक्की कौशल की तारीफ करती हैं। न्यू कपल्स तो विक्की और कैटरीना से हैप्पी मैरिड लाइफ के गोल्स भी लेते हैं। बात दोनों के वर्क फ्रंट की करें तो दोनों एक के बाद एक फिल्मों में नजर आ रहे हैं। जल्द विक्की कौशल अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’, ‘डंकी’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली फिल्म’ में नजर आने वाले हैं। तो वहीं, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान संग फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कैटरीना कैफ की नई तस्वीर

बीते दिन कैटरीना कैफ ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए फिल्म ‘टाइगर 3’ का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद से ही फैंस में कैटरीना कैफ और सलमान खान को साथ देखने के लिए एक्साइटिड हैं। अब इस बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर लोगों का दिल जीत लिया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस फुल स्लीव सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस से मिलेनियल पिंक कलर का सूट पहना हुआ है जिसपर गोल्डन धागे से डिजाइन बना हुआ है। एक्ट्रेस सूट में सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। फैंस को एक्ट्रेस की यही सादगी पसंद आ रही है। फैंस एक्ट्रेस की इस तस्वीरों पर हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं।

बॉलीवुड के लिए खास रहा ये साल 

कोरोना के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में उदासी छाई हुई थी। एक के बाद एक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज तो हो रही थीं लेकिन कोई भी खास कमाल दिखा पा रहा था। हालांकि ये साल 2023 बॉलीवुड में एक बार फिर से नई जान लेकर लौटा। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने 4 साल बाद फिल्म पठान से पर्दे पर वापसी की। ये फिल्म इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद फैंस का इसे काफी प्यार मिला। पठान के बाद जिस फिल्म का जादू बॉलीवुड पर इसी साल दिखा वो है सनी देओल की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’। ये फिल्म पिछले महीने 11 अगस्त को ही रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म कमाई के मामले में नए-नए रिकार्ड बना रही है। शाहरुख खान और सनी देओल के बाद इस साल 2023 को खास बनाने के लिए सलमान खान भी आगे आ गए हैं।


सलमान खान अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। अब देखना होगा कि पठान और ‘गदर 2’ के बाद सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ पर्दे पर क्या धूम मचाती है।

Exit mobile version