News Room Post

Amitabh Bachchan: जूते पहन फैंस से मिलने के लिए पहुंचे अमिताभ बच्चन, खुद तोड़ी सालों पुरानी परंपरा, बताई वजह

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन हर रविवार फैंस से मुलाकात करने के लिए अपने घर से बाहर निकलते हैं और फैंस का अभिवादन करते हैं। हर रविवार को एक्टर नंगे पैर फैंस से मिलने के लिए जाते हैं, लेकिन इस बार वो जूते पहनकर फैंस से मिलने के लिए पहुंचे।

नई दिल्ली। 80 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। एक्टर आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं। अमिताभ जल्द ही फिल्म प्रोजेक्ट के में नजर आने वाले हैं। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे, जिसके बाद तकरीबन उन्होंने एक महीना घर पर आराम किया था। हालांकि अब एक्टर किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी सालों पुरानी परंपरा को तोड़ने के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। कहा जा रहा है कि एक्टर ने फैंस से नंगे पैर मिलने की अपनी सालों पुरानी परंपरा को खुद ही तोड़ दिया है।

जूते पहन की फैंस से मुलाकात

अमिताभ बच्चन हर रविवार फैंस से मुलाकात करने के लिए अपने घर से बाहर निकलते हैं और फैंस का अभिवादन करते हैं। हर रविवार को एक्टर नंगे पैर फैंस से मिलने के लिए जाते हैं, लेकिन इस बार वो जूते पहनकर फैंस से मिलने के लिए पहुंचे। अपने महानायक के पैरों में जूते देखकर फैंस भी काफी हैरान दिखे। अमिताभ बच्चन ने भी खुद इस परंपरा को तोड़ने की वजह भी बताई है। उन्होंने अपने ब्लॉक में इसका खुलासा किया।

उन्होंने लिखा कि वो रविवार को जूते पहनकर इसलिए गए थे क्योंकि उनके पैर में छाले हो गए थे और नंगे पैर चलना बेहद मुश्किल हो गया था। उन्होंने बताया कि दिन भर नंगे पैर शूटिंग करने की वजह से उनके पैरों में छाले हो गए हैं।

अपना पूरा ख्याल रख रहे हैं अमिताभ

अमिताभ ने लिखा कि वो इस वक्त अपना पूरा ख्याल रख रहे हैं।इससे पिछले ब्लॉक ने अमिताभ बच्चन ने कारण बताया था कि वो फैंस से मिलने के लिए नंगे पैर क्यों जाते हैं। उन्होंने लगा था कि वो अपने फैंस को मंदिर की तरह समझते हैं और जब भी मिलने के लिए जाते हैं तो नंगे पैर ही जाते हैं,चाहे मौसम कैसा ही क्यों न हो। काम की बात करें तो एक्टर प्रोजेक्ट के नाम की फिल्म में दिखने वाले हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।

Exit mobile version