News Room Post

Amitabh Bachchan : बिग बी ने मुंबई में खरीदा 31 करोड़ का लग्जरी घर, जानें अपार्टमेंट की खासियत

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वैसे तो चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन आजकल वो अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और हो भी क्यूं ना, उन्होंने 31 करोड़ रुपये में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वैसे तो चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन आजकल वो अपने नए घर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और हो भी क्यूं ना, उन्होंने मुंबई में 31 करोड़ रुपये का एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। अंधेरी में एक अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट अटलांटिस में ये अपार्टमेंट खरीदा गया है।

इस लग्जरी अपार्टमेंट का साइज 5184 वर्गफुट

आपको बता दें कि बिग बी ने दिसंबर 2020 में ये प्रॉपर्टी खरीदी थी लेकिन इसे अप्रैल 2021 में रजिस्‍टर कराया गया है। इसके लिए उन्‍होंने 62 लाख रुपये की स्‍टांप ड्यूटी दी है। खास बात ये है कि इस लग्जरी अपार्टमेंट का साइज 5184 वर्गफुट है।

बिग बी को मिलेंगी 6 कार पार्किंग

बिग बी ने ये अपार्टमेंट अटलांटिस की 27वीं और 28वीं मंजिल पर खरीदा है। Zapkey.com पर उपलब्ध एक दस्तावेज के मुताबिक, इस सौदे से उन्हें एक-दो नहीं बल्कि 6 कार पार्किंग मिली है। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स और रियल एस्‍टेट एजेंट्स की मानें तो इस समय प्रॉपर्टी की कीमत करीब 60 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फीट है।

इन फिल्म हस्तियों ने भी इस प्रोजेक्ट में खरीदा घर

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन के अलावा और भी कई सितारों ने घर खरीदा है। एक्ट्रेस सनी लियोन और निर्देशक आनंद एल राय के नाम शामिल हैं। सनी लियोन ने इस प्रोजेक्ट में 16 करोड़ रुपये में 4,365 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा था। तो वहीं, राय ने इस टावर में 25 करोड़ रुपये से अधिक में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा था।

Exit mobile version