News Room Post

Amitabh Bachchan Cried On KBC 15: KBC 15 के सेट पर रोने को मजबूर हुए अमिताभ बच्चन, कैमरे पर कही ऐसी बात कि टूट गया फैंस का दिल

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का बेस्ट शो कौन बनेगा करोड़पति 15 किसी न किसी चीज को लेकर सोशल मीडिया पर छाया रहता है। अमिताभ बच्चन शो के कंटेस्टेंट के साथ हंसी मजाक के साथ अपना दुख भी बांटते हैं..ये शो एक्टर के लिए बहुत खास है क्योंकि शो के सारे सीजन उन्होंने खुद होस्ट किए हैं। एक्टर को इसी सेट पर गुस्सा, खुश और रोते हुए देखा है। अब एक बार फिर एक्टर कैमरे के सामने अपने आंसू नहीं रोक पाए और इमोशनल हो गए। तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ,जो सबकी आंखें नम हो गईं।


कैमरे के सामने रोए एक्टर

केबीसी 15 का  ग्रैंड फिनाले एपिसोड जल्द होने वाला है, जिसके बाद शो ऑफ शेयर हो जाएगा। फिनाले एपिसोड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर शो को अलविदा कह रहे हैं और उनकी आंखे नम हैं। एक्टर वीडियो में कहते हैं कि नमस्कार दोस्तों….हम जा रहे हैं और कल से मंच नहीं सजेगा..। अपनों से ये कह पाना कि कल से हम नहीं आ पाएंगे..न तो कहने की हिम्मत हो पाती है और न ही कहने का मन होता है। मैं अमिताभ  बच्चन इस दौर से इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं..शुभरात्रि..। ये कहते हुए एक्टर इमोशनल हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए।


फैंस भी हुए भावुक

ये वीडियो काफी भावुक कर देने वाला है। वीडियो को देखकर फैंस भी भावुक हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा- अमित सर इतनी उम्र में भी समर्पण और जुनून की मिसाल हैं। एक दूसरे ने लिखा- इसे मिस करूंगी… हमारी रोजमर्रा की दिनचर्या यह दर्शाती थी। अगले साल फिर मिलते हैं। एक अन्य ने लिखा- अमित जी आप केबीसी के स्तंभ हैं। एक यूजर ने लिखा- आप जल्दी ही वापस आएंगे इंतज़ार रहेंगा।

Exit mobile version